समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हेलो mam मुझे do दिन से बेबी की मूवमेंट फील नहीं हो रही है
उत्तर: ऐसा नहीं होता है कि पूरे टाइम बेबी का मूवमेंट आपको पता चलेगा lबेबी भी पेट के अंदर आराम करते हैं और जब आप एक्टिव रहते हैं उस टाइम बेबी का मूवमेंट आपको पता नहीं चलता है जब आप आराम करेंगे तभी बेबी का मूवमेंट पता चलेगाl ज्यादातर टाइम जब आप सोते हैं उस टाइम बेबी का मूवमेंट ज्यादा पता चलते हैं लेकिन आप नींद में होते हैं जिसके कारण क्या आपको यह पता नहीं चलता तोlआप इसके लिए टेंशन ना ले कि अभी बेबी वेट का मोमेंट पता नहीं चल रहा है, कभी-कभी ऐसा होता है अगर आपको ज्यादा प्रॉब्लम है तो आप मीठी और ठंडी चीज खाने की कोशिश करें जिससे कि आपको बेबी का मूवमेंट पता चलने में सहायता मिलेगाl इसके बाद भी आपको बीवी का फीलिंग बिल्कुल नहीं होता है तो आप डॉक्टर से दिखा सकती हैं
सवाल: mujhe aaj baby movment बिल्कुल v feel nahi ho rahi
उत्तर: हेलो डीयर बेबी के movements कम ज्यादा हो सकते है।अगर आपको बेबी मोवेमेंट फील नही हो रहा है या कम फील हो रहा है तो इसके लिए सबसे पहले ओरंज जूस पिए और लेफ्ट साइड को कम से कम 20से 25 मिनट के लिए लेत जाये जिससे बेबी को amonitic fluid और oxygen की मात्रा ज्यादा से ज्यादा मिलेगी और बेबी मोवेमेंट करने लगेगा।लेकिन अगर इसके बाद भी एक भी मोवेमेन्ट् नही फील हो रहा है तो आप तुरंत डॉक्टर के पास जाइये।दिन भर मे 10 movements जरुरी हैं।
सवाल: हेलो मैम मुझे 2 दिन से बेबी की मूवमेंट बहुत काम हो रही है पहले बेबी जब किक करता था तो ज्यादा जोर से फील होता था बट अब बहुत धीरे से फील होता है कोई प्रॉब्लेम्ट तो नहीं
उत्तर: हेलो आपके बेबी के मूवमेंट कम होने का कारण आपका ज्यादा एक्टिव होना भी हो सकता है अगर आप ज्यादा काम करेंगे चलेंगें या आराम नहीं करेंगे तो आपकी बेबी का मूवमेंट कम होता है।
आराम करते समय या सोते समय ही बेबी का मूवमेंट ज्यादा होता है।
इसलिए जब आपको बेबी का मूवमेंट कम लगे आप कुछ मीठा खाकर ठंडा पानी पी कर लेफ्ट करवट करके लेट जाएं।
मूवमेंट होने लगेगा और अगर नहीं होता है तो जल्द से जल्द डॉक्टर से मिले