समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मैम मुझे रात को नींद नहीं एटीआई
प्रेगनेंसी में साइड लेने में प्रॉब्लम होती h
उत्तर: जैसे-जैसे हमारी गर्भावस्था बढ़ती है हमें सोने में दिक्कत आ सकती है क्योंकि जब हमारे बच्चे का वजन बढ़ता है तो उसके वजह से हमारे पेट भी बड़ा हो जाता है और उसमें वजन होने लगता है जिसके वजह से हमें अनकंफरटेबल सील होने लगता है इसलिए आप जब भी लेती है तो अपने पेट के नीचे और कमर के नीचे तकिया रख कर लेटे इसका आपको लेटने में आसानी होगी इसके अलावा आप थोड़ी थोड़ी देर में अपनी करवटें बदलती रहा करें जिससे आप दर्द न महसूस करें और आपको दिक्कत ना हो
सवाल: mujhe pure body me bhot khujli hoti h jisse mujhe nind v nhi aati khujli kaise dur kru
उत्तर: प्रेगनेंसी होर्मोनेस की वजह से और अभी ठण्ड के मौसम में ड्राई स्किन की वजह से ऐसा हो सकता है. आप गुनगुने पानी से नहाने के बाद बॉडी पे अच्छा मॉइस्चरीज़र या नारियल तेल लगाए. आपको राहत होगी. आप पानी में थोड़ा बेबी आयल डालकर भी नाहा सकते हो. सिर्फ २- ४ बून्द. तो बॉडी मॉइस्चराईस रहेगा और खुजली कम होगी.
सवाल: मेरा 25th वीक chal रहा है रात k टाइम मुझे करवट lene में बहुत दिक्कत होती h दोनों side लेता भी नहीं जाता
उत्तर: डियर जैसे जैसे बच्चे का साइज बड़ा होता है करवट लेने में प्रॉब्लम होती है जब आप करवट लेती हैं तो अपने पेट के नीचे हमेशा तकिया लगा लिया कीजिए उससे आपको बहुत आराम मिलेगा मैं भी अपनी प्रेगनेंसी के दौरान ऐसा किया करती थी और मुझे काफी आराम मिलता था