समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: hello mam mujhe 7 month chal rha meri pehli delivery operation hua dusri baar operation me bachha band krwa sakte h
उत्तर: हां आप आपरेशन करवा सकती हैं।पर तब जब आपकी डिलवरी आपरेशन से हो नारमल डिलवरी होने पर रूकना होगा।
सवाल: हेलो मैम .
मुझे पूछा था की मेरी पहली डिलीवरी ऑपरेशन से हुई है तो क्या दूसरा बेबी नॉर्मल डिलीवरी से होगा या
उत्तर: हेलो डियर अगर आप के दो प्रेग्नेंसी में 3 साल का अंतर है तो आप की दूसरी डिलीवरी नॉर्मल हो सकती है और डिलीवरी नॉर्मल होने के लिए बेबी की पोजीशन हेड डाउन होनी चाहिए बेबी की पोजीशन पर आप की डिलीवरी कैसे होगी यह निर्भर होता है अगर आपके बेबी की पोजीशन ब्रिच या फिर आपका बेबी आडा हो तो ऐसे में ना र्मल डिलीवरी होना पॉसिबल नही ं होता सी सेक्शन ही करवाना होता है । इसलिए आप अभी फिलहाल उस बारे में ना सोचे आप अपने खाने -पीने पर ध्यान दें और आराम करिए नौवें महीने में आपकी बेबी की पोजीशन जैसे होगी और आपकी तबीयत जैसे होगी उस पर आप की डिलीवरी कैसे होगी यह निर्भर होता है आप बिलकुल भी परेशान ना हो सब अच्छे से होगा ।
सवाल: hello mam Mere pahle Bache Ki delivery operation se hui thi ab dusre ki delivery normal ho sakti hai
उत्तर: हेलो डियर
आपकी पहली डिलीवरी सी सेक्शन से हुई है तो आपको , सेकंड डिलीवरी के लिए नॉर्मल डिलीवरी को ऐसे चांसेस बहुत कम है .
सवाल: हेलो mam mera 9th मंथ aaj se hi start hua h lekin mere body m bht pain rehta h aur bht weekness bhi
उत्तर: Aksar last trimester me aisa hota hai.or last month me bhi.pan aap tention na le aur aram se rahe.sir kuch dino ki baat hai