समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: 37week me mere baby ka weight 3060 hai to kya ye sahi hai ya kam
उत्तर: हेलो डियर जी आपकी बेटी का वजन बराबर है अब बिल्कुल भी भी टेंशन ना ले बस अपने खाने-पीने पर ध्यान दे अब के खाने में ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियां स्प्राउट्स, सिजनल फल,ड्राई फ्रूट ,दूध ,दही, छाछ ,केला, अनार एप्पल इसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें ताकि आपको प्रेगनेंसी में और डिलीवरी में कोई दिक्कत ना आए और आपके बच्चे का विकास भी अच्छे से हो ।
सवाल: hello mam mera 8 month रनिंग hai aaj mene ultrasound karaya to mere baby ka weight 1849 gms aya hai kya ye sahi weight hai pls bataye
उत्तर: हेलो
33 वीक्स में बेबी का वेट 2 के.जी. होता है ये एक औसत वेट है जो कम या ज़्यादा हो सकता है अगर आपके बेबी का वेट औसत वेट के आसपास है तों आपके बेबी का वेट नॉर्मल है आपके बेबी का वेट 1.8 के.जी. है जो नॉर्मल है आपका बेबी हेल्थी ग्रो हो रहा है आप अपना खाना सन्तुलित और हेल्थी रखें ऍक्टिव रहें तनाव ना लें पानी भरपूर पीये खुश रहें
सवाल: Mere baby ka weight 2134 hai,kya ye sahi hai
उत्तर: हेलो डियर
प्रेगनेंसी के 35 वीक में आपके बेबी का नार्मल ही vajan 2 केजी 400 ग्राम के आसपास होना चाहिए आपके बेबी का वजन 2 केजी 100 ग्राम है , आप अपनी डाइट पर ध्यान दीजिए घर का बना हुआ ताजा संतुलित एवं पौष्टिक आहार लीजिए .