समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mam mere stomach bhut kujli or dry ho gyi h sab try kr liya reply me
उत्तर: हेलो
खुजली प्रेग्नेंसी में काफी नॉर्मल है,क्योंकि त्वचा फैलती है और बेबी का भी आकार बढ़ता जाता है इसलिए नमी कम होते जाती है।प्रेग्नेंट महिलाओं को स्क्रैच या खुजली की समस्या कमर के और breast के आसपास सबसे ज्यादा हो सकती है।dry skin की वजह से कभी कभी ये समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है। इसलिए कोशिश करें कि आपके त्वचा की नमी हमेशा बरकरार रहे।नारियल तेल खुजली हो रहे जगह पर काफी आराम देता है।
एलोविरा प्रेग्नेंसी में खुजली के दौरान काफी आराम देती है और स्ट्रेच मार्क से भी बचाती है।कोशिश करें कि आप ठंढे पानी से स्नान लें ना कि गर्म पानी से क्योंकि इससे त्वचा ज्यादा रुखी हो जाती है।कपड़े कॉटन के साफ़ सुखे हुए और ड़ीले कपड़े पहनें
आप त्वचा की नमी बनाये रखने के लिए नारियल के तेल में कपूर गलीसरीन में लेमन डाल कर एलोवेरा जेल सरसों का तेल जैतून बादाम का तेल विटामिन ई की टैब्लेट भी यूज़ कर सकती है नहाते समय डिटॉल डाल कर नहाये और कपडे भी डिटॉल में धोएं ताकि इन्फेक्शन ना हो
सवाल: हेलो मैम
मेरे पैरों को सूजन कम ही नहीं हो रही है डॉक्टर. को भी दिखाया ब्लड, थाइरॉइड रिपोर्ट सब नॉर्मल है फिर ासा क्यों हो रहा ही
उत्तर: यह बहुत ही नॉर्मल है डोंट वरी
पैर की सूजन से छुटकारा पानी के लिए गुनगुने पानी में नमक डालकर उसमें पैर भिगोकर रखें।
ज्यादा से ज्यादा आराम करने से पैरों में सूजन नहीं होती है।
रात में सोते समय बाईं करवट होकर सोने से हाथ-पैर की सूजन कम करने में मददगार होता है।
दिन में एक घंटे जरूर सोएं।
सूजन होने पर पैरों की मालिश करें।
मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और सूजन कम होगी।
गर्भावस्था के दौरान खाने-पीने का विशेष ध्यान देने से भी पैरों के सूजन को कम किया।
पैरों को लटका कर ना बैठे । ज्यादा देर तक एक जगह पर ना बैठे इधर-उधर चहल पहल करें ।
सवाल: mam mere baby ke injection ki jagah par sujan hai aaj 7days ho gye hai wo khatm nhi ho rhi hai
उत्तर: hello dear Kai bacchon ko vaccination के बाद Aksar vaccine wale Sthan par Sujan Ki pareshani Ho Jati Hai जिसे कम करने के लिए ठंडे पानी की पट्टी उस स्थान पर रखने पर बच्चे को राहत होगी।