समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Hello mam, mera 16 week chal rha hai,mujhe youni me halka sa dard hota hai kbhi kbhi fir thodi hi derme thik ho jata hai.. Aisa Kyu?
उत्तर: wo mascles khichne ki wajah se hota hai its nornal
सवाल: mera 7 month chal rha h kabhi kabhi mere pet me dard hota h or thodi der me thik bhi ho jata h aisa ku hota h
उत्तर: 🙏
गर्भ में मांसपेशियों और जोड़ों नसो और हड्डियों पर ग गर्भ में पल रहे बच्चे द्वारा पढ़ने वाले दबाव के कारण दर्द उत्पन्न होता है
इसका असर आसपास के क्षेत्रों पर भी पड़ता है
जब भी आप हिलती-डुलती या चलती है तो आपके शरीर में कभी किसी कभी किसी तो कभी दोनों और दर्द महसूस होता है
तो ऐसी स्थिति में आप थोड़ी देर बैठ जाएं आराम करें और जिस और दर्द हो रहा है उस के
दूसरीऔर करवट लेकर लेट जाएं
दर्द से राहत के लिए हल्के गुनगुने पानी से नहाएं
शरीर के किस अंग में दर्द हो रहा हो वहां पानी की गर्म पैकेट या फिर गेहूं की छोटी पोटली बनाकर गर्म करके सिकाई करें
या फिर आप गर्म पानी की बोतल का भी इस्तेमाल करें
कई बार इस अवस्था में सेक्स करने पर भी दर्द व मरोड़ महसूस हो सकता है
दर्द अगर असहनीय ज्यादा असहजता महसूस हो रही हो या कोई स्त्आव अधिक हो रही हो तो तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें
बिना डाक्टरी सलाह के कोई भी मेडिसीन न लें।
Take care💐
सवाल: hello mam
meri left side kamar me aaj achanak se dard huya or fir thodi der me thik ho gya koi problem to ni hai..????
उत्तर: हेलो डियर नहीं कोई प्रॉब्लम नहीं है प्रेगनेंसी में ऐसा होता है | आप सोते टाइम बाई ओर करवट लेकर सोए इससे ब्लड सरकुलेशन भी अच्छा होता है और कमर दर्द में भी आराम मिलता है आप हो सके तो दोनों पैरों के बीच तकिया भी ले सकती है | और अपनी कमर को ऑयल से मसाज भी कर सकती है इससे भी आपको अच्छा फील होगा | आपको अगर सोने के लिए बहुत अनकंफरटेबल लग रहा हो तो आप प्रेगनेंसी पीलो का भी इस्तेमाल कर सकती है
Thodi der hota hai aur pedhu me marod jaisa hota hai dard