समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mam mujhe bhut hi jada cold ho gya h pls help bhut presn hu nose band ho gai h breathing m bhi bhut hi jada problm h
उत्तर: हेलो डियर ,,आपको प्रेगनेंसी में सर्दी खांसी होना मौसम के परिवर्तन या आपके खानपान में बदलाव इसका कारण हो skta hai. आप कुछ घरेलू उपाय करें जिससे कि आप को सर्दी खांसी से राहत मिलेगी|
1) अदरक व तुलसी का रस दिन में दो बार ले अदरक के रस के साथ शहद भी ले सकते हैं
3)तुलसी का रस और शहद का को दिन में दो या तीन बार ले सकते हैं|
4) सर्दी खांसी से खुद को बचाने अपने डायट में ताजे फल सब्जियां और साबुत अनाज शामिल कर सकती हैं।
5) अदरक वाली चाय, हर्बल चाय, फलों का jus le....
गर्म पानी के मशीन से भाप ले सकती हैं इसमें आप दो तीन बूंद नीलगिरी का तेल डाल ले और भाप लें इससे आपकी बंद नाक खुल जाएगी और सर दर्द कम होगी|
सवाल: mera pet mei scratch ho gya h ab wo kese thik hoga please mujhe solution dijiye mei bhut pareshan hu ..
उत्तर: हेलो डियर, स्ट्रेच मार्क्स को खत्म होने में कम से कम 1 से 2 साल का समय आपको लगेगा क्योंकि जैसे जैसे बच्चा बढ़ता वैली साइज भी बढ़ता है और स्किन में खिंचाव की वजह से ही stretch marks आते हैं जब डिलीवरी हो जाती है स्किन सिकुड़ने लगती है तो उसकी वजह से stretch मार्क्स आते हैंl. **जिस जगह स्ट्रेच मार्क्स हो उस जगह नींबू और एलोवेरा मिक्स करके अप्लाई करिए क्योंकि नींबू में विटामिन सी पाया जाता है जो हमारी स्क्रीन की चमक बनाने में हेल्प होता है वहीं दूसरी तरफ एलोवेरा स्किन tight करता हैl नींबू एलोवेरा जेल नहाने के एक घंटा पहले आप 15 से 20 मिनट daily मसाज करें l
**विटामिन ई आयल और कैस्टर ऑयल दोनों को मिलाकर कर उससे भी नहाने से एक घंटा पहले डेली अच्छे से मसाज करेंl
सवाल: hello mam, mam meri back mei or lower stomuch mei bhut jada pain h plz suggest somthing mam its urgent.
उत्तर: हेलो डियर
प्रेग्नेन्सी में पीठ में दर्द होना तो समान्य है मै आपको कुछ उपाय बता रही जीस्से आप पीठ दर्द में आराम ल सकती है
भरपूर नीन्द लें
इसके लिए आप एक ही करवट में ना सोएं करवट बदल बदल कर सोएं ऑर एक पैर के घुटनों को उपर मोड कर सोएं एक तकिया अपने घुटनों के बीच में ऑर दूसरा तकिया पेट के नीचे लगकर सोएं एस में आपको अराम मिलेगा अदिक वज़न ना उठा ए ऑर जादा हिल वाली सेन्देल का यूज़ ना करें व्यायाम करें पिट का सही तरीके से हलके हाथों से मसाज करवाऐ
प्रेगनेंसी में अक्सर पेट के निचले हिस्से में दर्द होता है
पेट में दर्द होना नॉरमल बात है मगरइसके लिए आपको कुछ सावधानियां रखनी चाहिए जैसे कि आप भारी समान ना उठाएं औ ज्यादा हील वाली सैंडल ना पहने सिंपल स्लीपर पहनने
ज्यादा मेहनत वाला काम ना करें एक ही बार में पेट भर के खाना ना खाए थोड़ा थोड़ा करके दिन भर खाते रहे
फिर भी यदि ज्यादा तकलीफ होती है तो आप डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं
सवाल: Mam right side breast mei Bahut Jada dard ho raha plz bataiye Mai Kya Karu
उत्तर: गर्भावस्था में स्तनों में खिंचाव के कारन खुजली और दरद होता है।ऐसा होने का कारन स्तनों मे दूग्ध ग्रंथीयों का बढ़ना होता है जिससे स्तन आकार में बढ़ने लगता है।गर्भावस्था में स्तनों में दरद और खुजली सामान्य है। कई बार प्रेग्नेंसी के दौरान स्तनों में सूजन होने लगती है। इस समय स्तन जादा संवेदनशील भी हो जाते हैं।जिसमें तनाव के कारन दरद और खुजली चालू होता है। दरद को कम करने के लिये कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं।पानी अधिक से अधिक पिना है इससे आपको कुछ राहत होगी हल्के गुनगुने तेल से स्तनों के हल्के हाथों से मालिश करें।आप स्तनों के दर्द और खुजली और दरद से राहत पाने के लिए ठंडे और गर्म पैक का भी उपयोग कर सकते हैं जिससे आप को राहत मिलेगा।आप नारियल तेल में कपुर डालकर भी युज कर सकती हैं। Take