समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Mam मेरा beta 17दिन का है uske पेट mein बहुत गैस बनती है,उसका पेट भी टाइट रहता है और पॉटी भी 10-12बार करता है to क्या Karun ओल्ड सजेस्ट
उत्तर: बेबी को गैस की परेशानी होती है तो आपको उसके पेट के हल्के हाथों से मालिश करनी चाहिए उसके पेट पर हींग की पेस्ट लगानी चाहिए दूध पिलाने के बाद उसे कंधे पर लेकर अच्छे से डकार दिलवाने चाहिए
सवाल: हेलो mam मेरा beta 20दिन का है और उसने दूध pite टाइम mere निप्पल्स cut किये hue है जिससे बहुत ज्यादा पेन होता है ब्रेस्ट फीड करवाते टाइम बहुत पेन होता है प्लीज सजेस्ट क्या karun
उत्तर: आप बोरोलीन lg skte h या निप्कारे नाम की दवाई लगा skte h ये किसी भी मेडिकल store पर मिल जाएगी
सवाल: Mam मेरा beta 25डैड का है और उसकी आँख से येलो डिस्चार्ज हो रहा है और सो kar उठता है to आँख चिपकी हुई होती है प्लीज सजेस्ट
उत्तर: आप उसकी आईज को thande पानी से ache से साफ़ करो और 1 बार आईज dr को चेक करा लो