समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Mam mera 4 month chal rha h mujhe niche bhar sa padta h baar baar urine aata h koi problem to nahi koi test to sab normal hmere
उत्तर: हेलो डियर प्रेग्नेन्सी में बार बार
यूरिन का आना भूत नॉर्मल है क्युकी पेट में बच्चे के बढ़ने की वजह से मूत्राशय में दबाव पड़ता है इस वजह से बार बार यूरिन की प्रॉब्लम होती है ऑर जैस जैसे डिलेवरी का
दिन पास आटे जता है
यह प्रॉब्लम ऑर जादा बढ़ती है ऑर यह कोई प्रॉब्लम नही है इस्से आपको या आपके बेबी को कोई प्रॉब्लम नही होगी
मगर नीन्द ज़रूर खरब होटी है इसके लिए आप रात के टाइम पानी ना पीएं
तो आपको रात में कम बाथरूम जाना पड़ेगा ऑर आपकी नीन्द भि पुरी हो पाएगी
सवाल: hello mam mera 9 month chal rha h kya me sex kr sakti hu koi problem to nhi hogi ....
उत्तर: हैलो डियर-प्रेगनेंसी में सेक्स करना सेफ है। प्रेगनेंसी के शुरुआती तीन महीने ऐसा करने से बचना चाहिए क्योंकि इस समय बच्चे का विकास होता है।शुरु के तीन महीनों के बाद आप सातवें या आठवें महीने तक आराम से सेक्स कर सकते हैं।
जब गर्भ में पल रहे बच्चे में किसी प्रकार के कॉम्प्लीकेशंस हों तो सेक्स करने से बचना चाहिए। इससे बच्चे के विकास पर असर पड़ सकता है। लेकिन यदि बच्चे का विकास सही प्रकार हो रहा हो तो गर्भावस्था के तीन महीने पूरे होने पर सेक्स किया जा सकता है।
सेक्स करने के लिए पति-पत्नी को डाक्टर से सलाह लेकर सही सेक्स पोजीशन अपनानी चाहिए, इससे प्रेगनेंट औरत को और बच्चे को भी परेशानी नहीं होगी।
सवाल: मेरा 3 महीना chal रहा है का yi बार मेरा सेक्स karne ka man करता है तोह main फिंगरिंग करती hun क्या ये सेफ है do बार मैंने सेक्स भी किया है इससे बेबी को कोई प्रॉब्लम तोह नहीं होगा ?
उत्तर: आपने कहा कि आपकी प्रेगनेंसी का तीसरा महीना चल रहा है और आपको कई बार इंटर कोर्स करने की इच्छा होती है तो आपको प्रेगनेंसी के 3 महीने में शुरुआत में इंटर कोर्स नहीं करना चाहिए प्रेगनेंसी के चौथे महीने से लेकर छठे महीने तक आप इंटर कोर्स कर सकती हैं और लास्ट की 3 महीने भी आपको अवॉइड करना चाहिए
ok mam thnk u