समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: hello mam mein ye janna chahti hu ki pregnancy ki starting month me kya bina precaution k physical relation shi hai .
उत्तर: hello
प्रेगनेंसी में कभी भी बिना कॉशन के सेक्स नहीं करना चाहिए
कंडोम के बिना सेक्स करने से एसटीडी, एड्स, वैजाइनल इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। प्रेगनेंसी के दौरान सर्विक्स म्यूकल प्लग से बंद हो जाता है
जिससे गर्भाशय में स्पर्म घुस नहीं पाते हैं लेकिन आपको वैजाइना के अलावा दूसरे अंगों में इसके कारण इंफेक्शन हो सकता है।
प्रेगनेंसी के दौरान एसटीडी होने का सबसे ज्यादा खतरा रहता है जिससे मां और बेबी दोनों को नुकसान पहुँचता है।
क्योंकि एसीटीडी के उपचार हेतु जो दवाईयां दी जाती है वह मां और बच्चे दोनों के लिए हानिकारक हो सकता है। प्रेगनेंट महिला को एसीटीडी के अलावा क्लामिडिया, सिफिलिस, हर्पिस, हेपाटाइटिस बी, ग्रोनोरियाम, एचआईवी./एड्स हो सकता है।
यह स्थिति अजन्मे बच्चे के सेहत को नुकसान पहुँचा सकता है
अगर मां को वैजाइनल हर्पिस होता है तो वैजाइनल डिलिवरी के समय बच्चे पर असर पड़ सकता है।
सवाल: mai ye janna chahti hu ki kya overysyst thik hotahai
उत्तर: हेलो डियर, ओवेरी मे सिस्ट होना आजकल बहुत कॉमन हो गया है , बहुत सी महिलाओ को होता है , ये कोई बहुत बाडी बीमारी नही है जिसकी वजह से आप कन्सिव ना कर पाये ..
आप बस अपनी लाइफ स्टाइल बदले , रोज सुबा और शाम 30-30 मिनट वॉक करे , वज़न जयाद है तो कम करे , कोशिश करे की कोई भि सफ़ेद चीज़ जैसे मैदा , ब्रेड शक्कर राइस कम से कम खायें , मुल्तिग्रऐन रोटी खायें . फ्रूट खायें . जितना हो सकें ऑयल से बनी चीज़ें ना खायें . इन सब से pcod कंट्रोल होगा और आप कन्सिव कर पाएगी . सबसे ज़रूरी बात स्ट्रेस कम करे स्ट्रेस मे कन्सिव करना मुश्किल होता है ,
मेरे को भि है pcod , 11 साल से . मुश्किल था कन्सिव करना , अब मेरे 2 प्यारे बच्चे है .
और कोई सावाल हो या डाउट हो तो सावाल ज़रूर पूछें .
सवाल: Hello doctor me Janna chahti hu ki Kya pregnancy me nariyal pani piya ja sakta hai??
उत्तर: जी हा आप पी सकती है
नारियल पानी प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए बहुत अच्छा होता है प्रेगनेंसी में हमें बहुत से मिनरल की जरूरत होती है जो हमें नारियल पानी की सहायता से आसानी से मिल जाता है
नारियल पानी में चीनी, सोडियम और प्रोटीन के साथ ही इलेक्ट्रोलाइट्स, क्लोराइड्स, मैग्नीशियम, कैल्शियम, और विटामिन सी भी भरपूर मात्रा में होता है.
नारियल पानी हमारे शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है साथ ही हमारे पाचन शक्ति को भी सुधार ता है इसलिए हमें प्रेगनेंसी में नारियल पानी जरूर पीना चाहिए
नारियल पानी पीने से उल्टी चक्कर जैसी शिकायतें भी कम हो जाती हैं, आपके और आपके बेबी के लिए नारियल पानी पीना बहुत ही अच्छा है .