Answer: हेलो डियर , प्रेग्नेंसी के शुरुआती समय में ऐसा हलका फुल्का केवल एक या दो दिन ब्लीडिंग होना या ब्राउन स्पॉटिंग होना नार्मल बात है , ऐसा हार्मोन चेंज होने की वजह से हो सकता है इसमे कोई गम्भीर बात नही है , ऐसे में आप भारी सामान न उठाएं , ज्यादा सीढ़ियों पे चढ़े और उतरे नही , सोते समय पैर को ऊंचा रखे पैर के नीचे तकिया लगा ले , अगर यही ब्लीडिंग ज्यादा हो तो डॉक्टर को सूचित करें ,
प्रेगनेंसी में utress बढ़ने की वजह से आपका पेट दर्द होता है अगर यह हल्का हल्का होता है तो यह नॉर्मल बात है आप बिल्कुल भी परेशान ना हो ऐसा दर्द आपकी जब तक की डिलीवरी नहीं हो जाती तब तक हल्का हल्का दर्द बना रहता है प्रेगनेंसी के शुरुआती समय में बेबी के भूर्ण बनने का प्रोसेस होता है जिसकी वजह से पेट में हल्का दर्द और ऐंठन होती है ऐसा अगर आपको होता है तो यह नॉर्मल बात है ऐसे में आप अधिक से अधिक पानी पिएं ज्यादा आराम करें और गुनगुनी पट्टी से सिकाई कर ले , आप ऐसे में हल्के हाथ से तेल लगा कर मॉलिश भी कर सकती हैं ।
Answer: चिंता ना करें गर्भावस्था की स्टार्टिंग में ब्लीडिंग होना एक बिल्कुल सामान्य बात है
फर्स्ट ट्राइमेस्टर में किसी ना किसी तरह की बिल्डिंग होती है
लेकिन कई बार ब्लीडिंग होना है या स्पॉटिंग होना किसी सीरियस प्रॉब्लम होने का भी संकेत है
इसलिए कि आप अपने डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करें
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Mai 5 week pregnant hu mere kamar me halka halka dard rahta hai or pet me bhi koi problem hai kya pls reply kijiyega
उत्तर: हेलो डिअर, प्रेग्नेंसीय के शुरुआती समय मे कमर और पेट मे दर्द होना प्रेग्नेंसीय में आये हार्मोन में बदलाव की वजह से होता है और जब गर्भशाय बढ़ने लगता है तो शरीर के आकार और रीढ़ की हड्डी के बनावट में चेंजिंग होने लगता है और वजन भी दिन प्रतिदिन बढ़ने की वजह से कमर और पेट मे दर्द हो सकता है ऐसे में आपको अपना ध्यान रखना चाहिए , आपको ऐसे में आराम करना चाहिए , कमर की हल्के गुनगुने पानी से सिकाई कर लेना चाहिए , कमर और पेट की तेल से हल्के हाथों से मॉलिश कर ले , इससे आपको आराम मिल जाएगा , ऐसे में भारी सामान न उठाएं , न भारी काम करे , ऐसा करने से आपको आराम हो जाएगा , दिन भर में 10 से 12 गिलास पानी पीना चाहिये !
सवाल: hello... mam mujhe pet me halka halka sa dard rahta h to koi problem to nhi h maam
उत्तर: हेलो डियर प्रेगनेंसी के आखिरी आखिरी समय में पेट में अगर थोड़ा थोड़ा दर्द बना हुआ है तो उसमें कोई भी घबराने वाली बात नहीं है ऐसा दर्द बहुत ही नॉर्मल है लेकिन आपको यह दर्द अगर थोड़ी थोड़ी देर में आने के बाद फिर से आ रहा है और वह समय का जो गैप है वह और भी कम होता जा रहा है तो आप तुरंत डॉक्टर से एक बार सलाह कर ले किसी भी प्रकार की बिल्डिंग होने पर या वॉटर ब्रेक होने पर आप तुरंत डॉक्टर के पास जाए आप आराम भी करें बाई करवट लेते हैं पैरों के नीचे छोटा तकिया रखी खाना खाने में बहुत ही भारी खाना या garisht खाना ना खाए खाना खाने के बाद आप थोड़ी अजवाइन खाएं और पानी भी आप खूब पिए
सवाल: Me 6 week pregnant hu
Kal se mere pet me dard sa ho raha he
Ye koi problem to nahi??
उत्तर: हेल्लो डीयर जहां तक मुझे मालूम है सिक्स वीक प्रेगनेंसी में पेट दर्द होना नार्मल होता है । प्रेग्नेन्सी में होने वाले हार्मोनल परिवर्तन की वजह से ऐसा होता है ।आप परेशान ना हो।कभी कभी पेट दर्द गैस और कब्ज की वाजह से भी होने लगता है इसलिए आप सन्तुलित और पौष्टिक फ़ूड खाइए ज़्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी पीजीए ।तनाव मुक्त रहिए।कोई भी भारी समान ना उठाये ।ज्यादा देर तक एक ही जगह पर खडे ना रहे और ना ही बैठे।रात मे एक ही करवट लेकर ना सोए।अगर ज्यादा तेज पेट मे दर्द होता है तो डॉक्टर से सलाह लीजिए।