समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: 3 saal ke bachha ko kon sa oil sir me or kon sa oil se malish karna chahiye
उत्तर: hello dear बच्चे के शरीर और सर के मालीश लिये आप हिमाल्या या फिर फिगारो का जैतून तेल युज कर सकती हैं।गर्मीयों के मोसम में आप बच्चे की मालीश नारीयल तेल से कर सकते है।लेकिन ठंड के मौसम में सरसो या जैतुन तेल से मालीश करने से शरिर में गरमाहट रहती है।बच्चो कि मालीश कम से कम दो से तीन बार करना चाहीये सुबह नहलाने से पहले और रात को सोने से पहले
सवाल: हेलो मैम मेरी बेटी 7 मंथ की है क्या मैं उश्के सर में ऑलिव ऑइल लगा सकती हूँ और क्या ऑलिव ऑइल से मसाज भी kr सकती हूँ
उत्तर: हेलो डियर, हाँ आप बिलकुल मालिश कर सकती है जैतून के तेल से. इसमें बहुत सारे तत्व पाए जाते है जो बच्चे के बॉडी के लिए बहुत अच्छा होता है. इज तेल से सर पर मालिश करने से बाल मज्बुत और घने होते है. इसके uसे se बालो में ऋसी भी नहीं होती है, हद्दीयन भी मज़्बॅऊत होती . स्किन ऋखी और ड्राई नहीं होती है.
सवाल: एम अपने बच्चे की मालिश कोकोनट ऑयल से करती हूँ . क्या मुझे मालिश से पहले ऑयल को गरम करना चाहिए
उत्तर: हेलो डियर मालिश से पहले आपको नारियल के तेल को थोड़ा गुनगुना गर्म करना चाहिए इससे तेल अच्छे से बेबी के शरीर में समा जाता है अपना और बेबी का ख्याल रखना