सवाल:नाभि के निचे लेफ्ट राइट साइड में पेट टाइट कई होता ह बेबी मोमेंट करता ह इसलिए
उत्तर: हेलो।
पेट दर्द के टाइट होने की वजह पेट में गैस का बनना होता है। हलचल होते रहने के कारण पेट में गैस नहीं बनता लेकिन रात में जब सोने जाते हैं तो पेट में गैस बनने लगता है।
सोने से पहले गुनगुने पानी में भुना जीरा का पाउडर और काला नमक डालकर पिए।
गलत तरीके से सोने से भी पेट कडा हो जाता है।
बच्चे की पोजिशन पेट में लेफ्ट साइड होती है राइट करवट करके सोने से बच्चे की पोजीशन खराब होती है और पेट कडा हो जाता है।
सोते समय ध्यान रखें कि लेफ्ट करवट ज्यादा समय तक सोए करवट बदलना है तो थोड़ी देर के लिए राइट करवट ले सकते हैं लेकिन पीठ के बल कभी ना सोए पीठ के बल सोने से बच्चा ऊपर आ जाता है जिसके कारण पेट एकदम कड़ा हो जाता है। पेट में एमनीओटिक फ्लूइड की मात्रा ज्यादा होने से या जुड़वा बच्चा होने से भी पेट कड़ा हो जाता है।
अगर परेशानी ज्यादा हो रही हो तो आप अपने डॉक्टर से जरूर सलाह ले।
सवाल:hello mam mujhe right side me baby kick feel hote h moment kam फील hote h please reply me
उत्तर: hello
प्रेगनेंसी के आठवें महीने पर बच्चे का मूवमेंट कम हो जाता है क्योंकि बच्चा इतना डेवलप हो चुका होता है कि उसके लिए पेट में जगह कम रहती है।
बच्चा ज्यादातर मूवमेंट आपके आराम करते समय या सोते समय ही करता है । इस समय अगर बच्चे की मूवमेंट 8 से 10 बार भी होती है तो वह सामान्य है
सवाल:Mam मेंre ब्रेस्ट के निचे राइट side से बहुत पेन करता h क्या करूं प्लीज रिप्लाई me
उत्तर: हेलो डियर mere sath भी सेम प्रॉब्लम h but मैंने डॉक्टर से consultant किया था उन्होंने बताया ये नॉर्मल h बेबी की मूवमेंट की वजह से कभी कभी होता h सो don't वरी