समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मुझे शुगर ः तोह मैं वेजिटेबल्स जूस ले सकती हूँ
उत्तर: हेलो डियर बिल्कुल डियर वेजिटेबल सूप ले सकते हैं आप टेंशन नहीं ले आप अपनी डाइट में मीठा लेना बिलकुल अवॉइड करें अच्छे से वॉक करें और खूब पानी पीएं नियमित रूप से डबल टोन्ड दूध का ही इस्तेमाल करना चाहिए. इसके साथ ही ये भी ध्यान रखें कि आपके खाद्य पदार्थों में कैलोरी की मात्रा कम से कम हो. इसके लिए आप छिलका युक्त भुना हुआ चना, परमल, गेहूं या मूंग आदि कोई अंकुरित अनाज, सूप और सलाद इत्यादि का भरपूर इस्तेमाल करें. बताते चलें कि दही या छाछ के इस्तेमाल से ग्लूकोज की मात्रा में कमी आती है.रोटी के आटे को बिना चोकर निकाले यूज़ में लाएं हर चाहें तो इसकी गुणवत्ता बढ़ाने के लिए इसमें सोयाबीन मिला लें.घी और तेल का दिनभर में कम से कम इस्तेमाल करें.सभी सब्जियों को कम से कम तेल का प्रयोग करके नॉनस्टिक कुकवेयर में पकाएं. हरी पत्तेदार सब्जियां ज्यादा से ज्यादा खाएं.
सवाल: dr ne mujhe low lying placenta btaya h to kya 5-6 chair p baith kr koi kam kr skti hu koi dikkt to nhi hogi
उत्तर: हेलो डियर प्लेसेंटा नीचे होने से बेबी की ग्रोथ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। आप परेशान ना हो जब बेबी की मूवमेंट शुरू होती है तो प्लेसेंटा बेबी की मूवमेंट के साथ ऊपर खिसकने लगता है। ध्यान रखें कि जब प्लेसेंटा नीचे हो तो उस समय आप किसी भी प्रकार का कोई भी भारी सामान ना उठाएं ज्यादा देर तक खड़े ना रहें।
सवाल: mujhe urien infection btaya h dwa di h dr ne is evrything will fine plz rply
उत्तर: हेलो डियर यूरिन इन्फेक्शन होना नॉर्मल है आप बाहर का वॉशरूम कम ही प्रयोग करें यदि आपको यूज करना पड़े तो आप पहले उसको अच्छे से साफ करके उसके बाद ही यूज करें ज्यादा से ज्यादा पानी पिए फ्रूट्स खाए लिक्विड चीजें ज्यादा खाए आपका यूरिन का इनफेक्शन जल्दी ही ठीक होगा डॉक्टर की दी गई दवाई टाइम से नहीं चाहिए आप पहले जैसे अच्छे हो जाएंगे चिंता नहीं करें