सवाल:Mujhe dr ne 22 September k date di h delivery ki ye sahi h kya
उत्तर: 🙏
गर्भावस्था लगभग 9 महीने 7 दिन या फिर 40 हफ्तों के बीच होती है
बच्चे के जन्म की अनुमानित तारीख जानने के लिए अपने लास्ट पीरियड के पहले दिन से अपनी प्रेग्नेंसी के बाकी दिनों को जोड़ ले।
प्रेगनेंसी कंफर्म होने के बाद आप जब डॉक्टर के पास जाती है तो डॉक्टर आपकी आपकी फाइल में अनुमानी डेट करके आपके पीरियड के पहले दिन के हिसाब से जोड़कर अनुमान लगा लेती है और इसे आप की फाइल पर लिख देती है यह डेट आपकी फाइल पर अनुमानित तारीख EDDकरके लिखा होगा
अक्सर डिलवरी डिलवरी डेट कंप्लीट होने से 8 या 10 दीन उपर नीचे होता है।इसमें परेशानी वाली बात नही है। डिलवरी डेट कंप्लीट होने और पेन आने पर डाक्टर के पास जायें
और अगर पेन न हो तब भी डाक्टर के पास जायें।कि आखिर कारन क्या है।जानने के लिये।
Take care💐
सवाल:meri lmp date 1 saptember thi tab muze doctor ne dilivery date 6 june di thi lekin ab ultrasound kiya to 25 may dilivary date bol rahe hai yesa kyu
उत्तर: Dr log jo date deta usse 1ya2 week pahle hi kar deta hai so dont worry te sab normal hai