समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: hello doc ! me abhi 12 week preagnet hu or jukaam ho gaya hai kya karna chaiye mujhe
उत्तर: हेलो ...आप अपनी सर्दी क लिये कुच घरेलु टिप्स try करे..जेसी आप ताजे अदरक क रस मई थोड़ा हनी मिक्स कर क ले सकती है...म्युट्ठी भर तुलसी क रस को भी आप हनी क साथ ले सकती है..पनि जयदा पीए..ओर जित्ने भी बार पिए गुनगुना ही पीए..सारदी क लिये आप भाप ले सकती है..ओर सरसों क तेल में २ से ३ कलिया लहसुन की कुटकर गर्म गर ले और कुनकुना ही अपनी चेस्ट और पीठ पर लगये..अगर अदरक क टुकड़े को नमक क साथ लेंगी तो भी बहुत जल्दी रिलीफ मिलेंगा...ok
सवाल: mera बेबी 8month का h use bhut सर्दी जुकाम हो रहा है or सो भी नही pata एम क्या करू
उत्तर: hello
मौसम बदलने के साथ-साथ बच्चों में यह सारी समस्याएं आती हैं
आप बच्चे को ठंडी चीजें ना खिलाए
बच्चे को सादे पानी का भाप दिलाएं
भाप देते समय पानी में कुछ भी ना डालें
तुलसी अदरक और शहद का रस मिलाकर बच्चे को दिन में दो या तीन बार
आधा आधा चम्मच दें
सुखी पीपली लेकर उसे सूखा भून लें और बारीक पीसकर उसमें शहद मिलाकर एयरटाइट डिब्बे में रख लें
इसे एक बार बना लेने से एक हफ्ते तक खराब नहीं होता
और इसे बच्चे को दिन में दो या तीन बार चटाती रहे
इसकी तासीर गर्म होती है और यह कफ गलाने में
बहुत मददगार होता है
रात में सोते समय बच्चे के पीठ गले और छाती पर विक्स की मालिश कर बच्चे को ढक कर सुलाए
सोने से पहले बच्चे को एक कप गुनगुने दूध मे हल्दी मिलाकर देना चाहिए
इससे सीने में जमा कफ गलेगा और खांसी कम होगी जिससे बच्चे को राहत मिलेगीऔर उसे बार बार सर्दी नहीं होगी।
सवाल: hello mam mujy 6 month chal rha hai or mujy night mai bukhar ho jata hai .
उत्तर: हेलो डियर ,,, अभी आपको 6 मंथ की प्रेगनेंसी चल रही है अगर आपको लगातार बुखार आ रहा है या हर रात को बुखार आ रहा है तो आप एक बार डॉक्टर से जरूर संपर्क करें, क्योंकि बुखार आने की स्थिति में बेबी का विकास प्रभावित होने की संभावना हो सकती है इसलिए आप अपना चेक अप जरूर कराए ताकि प्रेगनेंसी में किसी भी प्रकार की कोई प्रॉब्लम ना हो |किसी भी प्रकार का घरेलू उपचार या अपने मन से किसी भी प्रकार के दवाइयों का सेवन ना करें उन तो बेहतर होगा|