समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मुझे बाथरूम प्रॉब्लम बहुत हो रही h बार बार बाथरूम आ रहा 20-30मिंट बाद m क्या करूँ प्लीज रिप्लाई
उत्तर: बार-बार पेशाब आना गर्भावस्था की प्रमाणित विशेषता है। आप पाएंगी कि गर्भवती होने पर आपको बहुत ज्यादा पेशाब आ रहा है, खासकर कि पहली और अंतिम तिमाही में।
वास्तव में, यह गर्भवती होने के पहले कुछ संकेतों में से एक है। यह शरीर में हो रहे हॉर्मोनल बदलावों का ही हिस्सा है।
गर्भावस्था के अंतिम चरण में, आपका बढ़ा हुआ गर्भाशय मूत्राशय की क्षमता को घटा देता है, और लगता है कि आप ज्यादा पेशाब का उत्पादन कर रही हैं। आपका मूत्राशय खाली होने पर भी, इस पर पड़ रहा दबाव इसके भरे होने का संकेत दे सकता है।
प्रेग्नेंसी में कई बार मूत्राशय को पूरी तरह खाली कर पाना मुश्किल होता है। यह भी एक वजह है कि आपको बार-बार पेशाब के लिए जाना पड़ता है। इसके लिये कुछ कर पाना कि आपको बार-बार पेशाब जाना न पड़े, लगभग नामुमकिन ही है।
हालांकि, आप रात में कम पेशाब जाएं, इसके लिए कोशिश करें कि सोने से एक या दो घंटे पहले पानी या अन्य तरल पदार्थ कम मात्रा में लें। अगर, आप यह तरीका आजमाना चाहती हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप दिन में आठ से 12 गिलास पानीअवश्य पीएं। हालांकि, जरुरी नहीं है कि इससे आपको फायदा हो।
सवाल: हेलो मैम मेरा 9तो मंथ चल रहा ह और मुझे आज बार बार बाथरूम अ रहा ह ऐसा क्यों हो रहा ह क्या ऐसा डिलीवरी से कोई सम्बंद ह प्लीज बताएं
उत्तर: हेलो डियर प्रेग्नेन्सी में बार बार
यूरिन का आना भूत नॉर्मल है क्युकी पेट में बच्चे के बढ़ने की वजह से मूत्राशय में दबाव पड़ता है इस वजह से बार बार यूरिन की प्रॉब्लम होती है ऑर जैस जैसे डिलेवरी का
दिन पास आटे जता है
यह प्रॉब्लम ऑर जादा बढ़ती है ऑर यह कोई प्रॉब्लम नही है इस्से आपको या आपके बेबी को कोई प्रॉब्लम नही होगी
मगर नीन्द ज़रूर खरब होटी है इसके लिए आप रात के टाइम पानी ना पीएं
तो आपको रात में कम बाथरूम जाना पड़ेगा ऑर आपकी नीन्द भि पुरी हो पाएगी
सवाल: muje aj bar bar bathroom lg rha kyu
उत्तर: हेलो डियर प्रेग्नेन्सी में बार बार
यूरिन का आना भूत नॉर्मल है क्युकी पेट में बच्चे के बढ़ने की वजह से मूत्राशय में दबाव पड़ता है इस वजह से बार बार यूरिन की प्रॉब्लम होती है ऑर जैस जैसे डिलेवरी का दिन पास आटे जता है यह प्रॉब्लम ऑर जादा बढ़ती है ऑर यह कोई प्रॉब्लम नही है इस्से आपको या आपके बेबी को कोई प्रॉब्लम नही होगी मगर नीन्द ज़रूर खरब होटी है इसके लिए आप रात के टाइम पानी ना पीएं तो आपको रात में कम बाथरूम जाना पड़ेगा ऑर आपकी नीन्द भि पुरी हो पाएगी