सवाल:Hello mam मेरा 8 oct से आठवां महीना चल रहा है इस समय बेबी की कितनी मुवमेंट होनी चाहिए और मै उसकी मुवमेंट को कैसे गिन सकती हूँ
उत्तर: हेलो
जैसे कि शो हो रहा है आप 33 वीक्स प्रेगनेट है 33 वीक्स तक बच्चा ग्रो हो रहा होता है उसके हाथ पैर पूरी बॉडी विकसित हो चुकी हुई होती है इसलिए बच्चे को गर्भ में कम जगह मिलती है मूव करने के लिए इसलिए आपको कम मुवमेंट समझ आते है अगर आपको बेबी के 10 से 12 मुवमेंट एक दिन में समझ आते है तो बेबी सुरक्षित है .आप स्ट्रेस ना ले l जब आंप दिन में फीजिकल ऍक्टिव होते है तो आपका बेबी सो jata है उस समय बेबी मुवमेंट समझ नही आता है जब आप रेस्ट करते है उस टाइम बेबी ऍक्टिव होते है उस समय बेबी मुवमेंट फील होने के ज़्यादा चान्स होते है l इसके अलवा आप रेस्ट करने से पहले कोई स्वीट ज्यूस ट्राइ कर सकते है जो बेबी के मुवमेंट को badha deta है जीस्से आपका कन्सर्न कुछ कम होगा l फिर भी आपको लगता है की बेबी मुवमेंट नही कर रहा है तो आप डॉक्टर सें बात कर सकती है
उत्तर: हेलो
आप 38 वीक प्रेग्नेन्ट है इस समय तक बच्चे का विकास हो चुका हुआ होता है उसके हाथ पैर पूरी बॉडी विकसित हो चुकी हुई होती है इसलिए बच्चे को गर्भ में कम जगह मिलती है मूव करने के लिए इसलिए आपको कम मुवमेंट समझ आते है अगर आपको बेबी के 8 से 10 मुवमेंट एक दिन में समझ आते है तो बेबी सुरक्षित है .आप स्ट्रेस ना ले l जब आंप दिन में फीजिकल ऍक्टिव होते है तो आपका बेबी सो jata है उस समय बेबी मुवमेंट समझ नही आता है जब आप रेस्ट करते है उस टाइम बेबी ऍक्टिव होते है उस समय बेबी मुवमेंट फील होने के ज़्यादा चान्स होते है l इसके अलवा आप रेस्ट करने से पहले कोई स्वीट ज्यूस ट्राइ कर सकते है जो बेबी के मुवमेंट को badha deta है जीस्से आपका कन्सर्न कुछ कम होगा l फिर भी आपको लगता है की बेबी मुवमेंट नही कर रहा है तो आप डॉक्टर सें बात कर सकती है
सवाल:mam 36 week प्रेग्नेन्ट हु बेबी का मुबमेन्त हर घण्टे मे कितनी बार होनी चाहिये या फ़िर एक दिन मे कितनी बार होनी चाहिये
उत्तर: हेलो डियर, इस समय बेबी का वज़न बड़ जाता है ,उसके सारे अंग विकसित हो जाते है और बेबी सोता भी है जैसे जैसे टाइम नजदीक आता है बेबी का साइज बड़ा होता जाता है इसलिए अटेरुस मे कम स्पेस हो जाता है इसलिए कभी कभी मुवमेंट महसूस नही हो पाती है .
पूरे दिन भर मे करीब10 बार मुवमेंट होनी चाहिए
आप कोशिश करें कि आप अपने बच्चे की हलचल को महसूस करते रहें जब भी आपको लगे कि आपका बच्चा हलचल नहीं कर रहा है थोड़ा ठंडा जूस पी ले और left ले जाए आपको बच्चे की हलचल महसूस होगी वेट करो 20-30 मिनिट , आपका बेबी मूव करेगा , अगर बेबी नही हिलता तो एक बार डॉक्टर से मिल लो ताकि तस्सली हो जायें की सब ठीक है