समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: meri baby ko figaro olive oil malish k liye istemal kar sakti hu
उत्तर: जी बिल्कुल आप figaro ऑइल यूज़ कर सकती हैं..आप मालिश करने के लिए जैतून का तेल यानी कि ऑलिव ऑयल भी यूज़ कर सकती हैं यह भी बच्चों के लिए बहुत अच्छा होता है, बहुत ज्यादा पोषक होता है.
इससे बच्चे की बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है और बच्चे के ग्रोथ में मदद मिलति है।बच्छे को आराम से नींद आती है और बच्चे को आराम मिलता है। आप अपने बच्चे को नहलाने के पहले मालिश कीजिए, मालिश करने से बॉडी में ब्लड सरकुलेशन अच्छा होता है जिससे बच्चों की हड्डियां मजबूत होती हैं और उनके ग्रोथ करने में भी उनको सहायता मिलती है| उनकी मालिश करने से उनको रिलैक्सेशन मिलेगा जिससे वह बहुत अच्छे से सो पाएंगे..मालिश करने के लिए सरसों का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं यह बच्चों के बॉडी के लिए बहुत अच्छा होता है यह थोड़ी गर्मी भी देता है जिससे बच्चों को जल्दी से ठंड नहीं लगती ..
सवाल: विंटर्स में बेबी massage k लिए फिगारो ऑलिव ऑइल ठीक रहेगा क्या बेबी k लिए ?
उत्तर: हां बच्चे की मालिश के लिए आप फिगारो ऑयल यूज कर सकते हैं ठंड में यह बच्चे के लिए अच्छे होते हैं मैं अभी बच्चे को ठंड में फिगारो ऑयल से ही मालिश करती हूं
सवाल: massage k liye figaro olive oil thik hai baby k liye
उत्तर: बच्चे के मालीश के लिये आप फिगारो का तेल युज कर सकती हैं।
वैसे तो आप बच्चे की मालीश नारीयल तेल से भी कर सकते है।लेकिन ठंड के मौसम में सरसो या जैतुन तेल से मालीश करने से शरिर में गरमाहट रहती है।बच्चो कि मालीश कम से कम दो से तीन बार करना चाहीये