समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: khasi ke liye koi injection le sakte hai kya ?
उत्तर: hello
नॉरमल समय में भी खांसी के लिए कोई इंजेक्शन नहीं दिया जाता और आप तो प्रेग्नेंट है. प्रेगनेंसी में जहां तक हो सके मेडिसिन अवॉइड करें
सवाल: mujhe khasi bhut jyada aa rahi h to kya mai is time koi medicine ya syrup le sakti hu
उत्तर: Aap गले में दर्द के लिए हल्के गर्म पानी में चुटकी भर नमक डालकर उसे अच्छे से गरारा कीजिए इससे आपको गले के दर्द में आराम मिलेगा।
आप खांसी के लिए bhap ले सकती हैं इससे आपके छाती में कफ नहीं जमेगा और आपको खांसी में आराम मिलेगा।
आप एक छोटा टुकड़ा अदरक का चबा सकती हैं जिससे आपको खांसी में आराम मिलेगा इसे ज्यादा नहीं लीजिए एक दम छोटा टुकड़ा चबाना है।
अगर आपको ज्यादा खांसी आ रही है तो आप डॉक्टर के पास जाकर अपना गला भी चेक करवा सकती हैं जिससे वह आपको देखकर symptoms के अनुसार ज्यादा सही सलाह देंगे। बीना डॉक्टर से पूँछें कोई भी मेडिसिन ना लें ..
सवाल: mujhe khasi ho rhi h kya me cough syrup le skti hu 5th month chl rha h
उत्तर: प्रेग्नेंसी के समय हमें दवाइयों का सेवन कम से कम करना चाहिए
गर्भावस्था के दौरान घरेलू उपचार करें तो ज्यादा बेहतर होगा
आप नमक डालकर पानी गरम करें और गरारे करें इस पानी से आपका कफ बाहर आएगा
आप स्टीम भी ले सकती हैं इससे कफ तुरंत ढीला होता है और काफी आराम मिलता है
गर्म सूप इसमें आपको खांसी से राहत मिलेगी इसमें मौजूद प्याज लहसुन अदरक और काली Mirch जैसे मसालेदार पदार्थ आपके गले को काफी आराम पहुंचाएंगे
आप मुंह में मुलेठी दबाकर रखें इससे आपको बहुत जल्दी आराम होगा खांसी में गर्म पानी पिए
फिर भी आराम ना मिले तो आप डॉक्टर से जरूर संपर्क करें