समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: kya private part ke liye veet use kar sakte hain ?
उत्तर: हेल्लो
हा आप प्राइवेट पार्ट के हेयर रिमुव करने के लिए हेयर रिमुवर क्रीम या रेजर यूज़ कर सकती है आप veet यूज़ करना चाहती है कर सकती है आप हेयर रिमुव करते समय धयान रखें क्रीम पहले थोड़े भाग में लगा के टेस्ट करे अगर कुछ जलन या खुजली हो तों क्रीम का यूज़ ना करे
सवाल: pregnency me v wash use kar sakte hain kya ?
उत्तर: hello dear,,aap 8 week ki preganet hai..जी हां प्रेगनेंसी v wash यूज कर सकती हैं प्रेगनेंसी के दौरान होने वाली खुजली ,जलन आदि समस्याओं से इसमें राहत मिली थी है ,अगर यूज करने के बाद आपको कोई साइड इफेक्ट या एलर्जी हो तो आप इसे यूज करना बंद कर दें|
सवाल: Meri Kamar mein bahut Tej dard ho raha hai kuch to use kar sakte hain kar sakte hain
उत्तर: हेलो डिअर, प्रेग्नेंसीय में जब बेबी का आकार बड़ा होने लगता है तब ज्यादातर भार कमर पे आता है जिसकी वजह से कमर दर्द होने लगता है कमर दर्द में इस तरह से अपना ध्यान दे सकती है ।
ऐसे में आपके अपने कमर की सिकाई गरम पानी की बोतल में कपड़ा रख कर करने से कमर के दर्द कम हो जाता हैं , आप कमर दर्द में सरसों के तेल से मॉलिश कर ले या किसी से अपने कमर की मॉलिश करवा लें इससे भी दर्द में आराम मिल जाता हैं , ज्यादा भारी सामान को उठाने की कोशिश ना करे अगर कोइ सामान उठाना है तो सही तरह से झुक कर सामान उठाये , कमर के बल ना झुके लंबे समय तक खड़ी या बैठी ना रहे , आप स्टूल या आराम करने वाली कुर्सी का प्रयोग कीजिये ज्यादा भारी और मेहनत वाले काम न करे , एक तरफ करवट लेकर सोये , सोने के लिए नरम गद्दे का प्रयोग करें, हाई हील के जूते ना पहने इससे आपकी कमर का दर्द और भी बढ़ सकता है ।