समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: फर्स्ट स्कैन प्रेगनेंसी का कितने दिनों में कराना होता h
उत्तर: फास्ट स्कैन 6 हफ्ते में कराना होता है ताकि बच्चे की धड़कन सही चल रही है पता लग सके
सवाल: First ultrasound kitne month me hota h
उत्तर: बच्चे की ग्रोथ का पता लगाने के लिए डॉक्टर तीन बार अल्ट्रासाउंड टेस्ट कराते हैं। अल्ट्रासाउंड टेस्ट दूसरे महीने में बच्चे की धड़कन जानने के लिए, चौथे महीने में बच्चे का विकास देखने के लिए और आखिरी महीने में बच्चे की स्थिति देख कर डिलिवरी करने के लिएअगर बच्चे या माँ किसी को भी कोई हेल्थ problem है तो doctor की सलाह से 3 से ज़्यादा बार अल्ट्रासाउन्ड कराया जा सकता है अधिक अल्ट्रासाउंड कराने से बेबी को किसी प्रकार का नुकसान पहुंचे यह बात पूरी तरह प्रमाणित नहीं है इसलिए प्रेगनेंसी में आवश्यकतानुसार 3 बार से अधिक भी अल्ट्रासाउंड कराया जा सकता है
सवाल: pregncy me kitne mnth me first ultrasound hota h....
उत्तर: हेलो डियर
प्रेगनेंसी का पहला अल्ट्रासाउंड आपकी प्रेगनेंसी की पहली तिमाही में होता है , 6 से 12 सप्ताह के बीच . अपना ख्याल रखिए और अपने डायर का अच्छे से ख्याल रखिए और खुश रहिए .