समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मुझे fever h kya main apne baby ko feed kra skti hu . wo ek month ka एच ऑर kewl mera dhudh pita h
उत्तर: हेलो
हेलो डियर
आपको फीवर है आप आराम करे आप जितना आराम karengi उतनी जल्दी रिकवर karengi आप ठंडे पानी की pattiya mathe पर रख सकती है ये आपके बॉडी temputure को कम करेगा आप पानी भरपूर पीये दिन में 10 से 12 ग्लास पानी पिएँ और तरल पेय छाछ लस्सी ज्यूस नारियल पानी पीये खाना स्किप ना करे चाहें तो कुछ दिन लाइट खाना खायें .aap jyada fever hone par doctor se salah le.
हा आप बेबी को ब्रेस्ट मिल्क पिला सकती हैl
अभी आपका बच्चा बहुत छोटा है उनका इम्यून सिस्टम अभी कमज़ोर होता है इसलिए bacche को छूने और मिल्क पिलाने से पहले अपने हाथ साफ़ करे l taaki infection naa faile.हो सकें तो बेबी के समीप ज़्यादा ना रहें अपना फीवर जल्दी ठीक करने की कोशिश कीजिए आप ऐसा खाना खायें जो आपको फीवर में राहत दे और वो आपके बेबी के लिए भी सेफ़ हो
सवाल: मुझे 23 सेp से फीवर है..डेंगू दिएगनोसे हुआ है...क्या मैं बेबी को फीड करा सकती हूँ ..वो अभी 21 दिन की है.और सीज़ेरियन se हुई h
उत्तर: जी हां आप बच्चे को दूध पिला सकते हैं इस समय कुछ ना कुछ वायरस इस जो डेंगू के होते हैं वह दूध से ट्रांसमीटर जरूर होते हैं लेकिन हमारा जो दूध में कोलेस्ट्रॉल होता है वह एंटी डेंगू प्रॉपर्टीज रखा है जो कि आप बच्चे को डेंगू होने से बचाता है इसीलिए आप उन्हें दूध पिला सकते हैं दूध इतना ज्यादा पौष्टिक एवं मैजिकली कटेंट होता है बच्चे के लिए ,जो कि इस तरह की चीज़ों को बच्चों से दूर रखने की शक्ति भी बच्चे को देता है इसीलिए आप डेंगू में भी बच्चे को दूध पिला सकती हैं बिना किसी झिझक के। लेकिन यह पर्सन टो पर्सन भी डिफर करता है इसीलिए आप अपने डॉक्टर से भी इस बारे में बात करें सलाह ले उसके बाद ही फैसला करें ।
सवाल: मुझे बहुत तेज फीवर h क्या मैं अपनी बेटी को फीड करा सकती हैं वो 11मंथ्स की h
उत्तर: हेलो मैम ,अगर वह बाहर का खाना खाती है तो आप फीवर रहते तक ना फीड करें तो अच्छा है क्योंकि अभी आपकी बेटी इतनी बड़ी है कि बाहर का खाना खा सकती है।
thank you dear