समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mam meri body p chote chote dane ho gye h itching b hoti h unme bht
उत्तर: हेलो
प्रेगनेंसी के दौरान शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन की लेवल बढ़ जाने से खुजलीजलन दाने होती है।
प्रेगनेंसी के दौरान खुजली एक सबसे ज्यादा परेशान करने वाली प्रॉब्लम होती है।
दाने की खुजली से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं रोज नारियल पानी पिए।
खीरा ककड़ी तरबूज खरबूज वह सारे फल खाए जिसमे पानी की मात्रा ज्यादा होती है।
सुबह खाली पेट ग्लूकोज पानी पिए चाय कॉफी कोल्ड ड्रिंक से परहेज करें
मिर्च मसाले वाला खाना ना खाएं
कोई भी कोई भी ऐसी चीज ना खाएं जिससे एसिडिटी हो क्योंकि एसिडिटी होने के कारण तलवों में हाथ पैर में शरीर में खुजली होने लगती है।और जलन होती है
दानो में जब जलन खुजली होने लगे तो ठंडे पानी से हाथों और पैर को धोए फिर उसमें कोई भी ठंडा तेल लगाएं एलोवेरा जेल भी लगा सकती हैं।
खुजली जलन के समय तलवों में बर्फ लगाने से भी राहत मिलती है
2ग्लास पानी में एक चम्मच बैकिंग सोडा डालें औऱ इसे तलवो और हथेलियों पर लगाएं
खुजली जलन से तुरन्त आराम मिलेगा।
सवाल: hello me 7 month pregnent hu..meri vagina me bht itching ho ri h.. or puri body me b bht itching ho ri h.. me kya kru??
उत्तर: हेलो
खुजली प्रेग्नेंसी में काफी नॉर्मल है,क्योंकि त्वचा फैलती है और बेबी का भी आकार बढ़ता जाता है इसलिए नमी कम होते जाती है।प्रेग्नेंट महिलाओं को स्क्रैच या खुजली की समस्या कमर के और breast के आसपास सबसे ज्यादा हो सकती है।dry skin की वजह से कभी कभी ये समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है। इसलिए कोशिश करें कि आपके त्वचा की नमी हमेशा बरकरार रहे।नारियल तेल खुजली हो रहे जगह पर काफी आराम देता है।
एलोविरा प्रेग्नेंसी में खुजली के दौरान काफी आराम देती है और स्ट्रेच मार्क से भी बचाती है।कोशिश करें कि आप ठंढे पानी से स्नान लें ना कि गर्म पानी से क्योंकि इससे त्वचा ज्यादा रुखी हो जाती है।कपड़े कॉटन के साफ़ सुखे हुए और ड़ीले कपड़े पहनें
योनि में खुजली होना इन्फेक्शन हो सकता है ये समस्या गर्भवस्था में आम है आप परेशान ना हों योनि के आस पास सफ़ाई रखें दिन में 3 बार आप नीचे साफ़ करे अंडर वियर ज़्यादा टाइट ना पहनें कपड़े साफ़ सुखे हुई और कॉटन के पहनें खुजली होने पर आप कॅन्डीड पाउडर का यूज़ कर सकती है धीरे धीरे आराम मिलेगा पानी खूब पीये ताकि बॉडी की सारी गन्दगी यूरिन से निकल सकें आप लिक्विड फ़ूड जैसे नारियल पानी ज्यूस भी पीये .जिन फलों और सब्जियों में सिट्रिक एसिड की मात्रा अधिक होती है, उनका सेवन करें। यह एसिड यूरिन इंफैक्शन बनाने वाले बैक्टीरिया को खत्म कर देता है। ऐसे में खट्टे फल यानी नींबू, mausambi,orange tamatar आदि का सेवन kare.आधा गिलास चावल के पानी में चीनी मिलाकर पीने से यूरिन में होने वाली jalan कम हो सकती है
सवाल: मेरी पूरी बॉडी में बहुत खुजली हो ri h खुजाने k बाद
बहुत जलन भी हो ri h
उत्तर: प्रेगनेंसी के दौरान खुजली उन बदलावों के कारण होती है जिससे आपका शरीर प्रेगनेंसी के दौरान गुजरता है हलाकि कभी कभी प्रेगनेंसी में ली gayi khas दवाइयां भी खुजली की वजय हो सकती h जिसके लिए आपको डॉक्टर की परमर्श की ज़रूरत है तेज खुजली के और भी कारण होते है .1 गेह्रे रंग का पिश्हब होना . 2 असम्न्या shonch होना . 3 आँखो का पीलपन. आप खूब पानी पिए हल्के तेल की मालिश करे अपने शरीर को हल्के हाथ से पोचे बर्तन साफ़ करने के लिए अच्छे देतेर्गेन्त का उप्योग करे ज्यादा खुजली होने पर आप डॉक्टर को दिखाए