समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हेल्लो डॉक्टर मेरे वजाइना में अंदर बहुत खुजली हो रही क्या करूँ
उत्तर: हेलो डियर वजाइनाlईचिंग दुरिन्ग प्रेगनेंसी नार्मल है
वजाइना को क्लीन एंड क्लीन रखे।अगर वाइट डिस्चार्ज जो की प्रेगनेंसी मे नार्मल है,तुरंत पेंटी चेंज करें निचे के वेट नहीं रेहना देन।
vagina ईचिंग रिलेशनशिप बनाने से भी होती है तोह आप रिलेशन बनाने से पहले और उसस्के बाद अच्छे से क्लीन और टिल करे।
बार बार यूरिन आने की वजह से भी इचिंग हो सकती है तोह आप ज़्यादा से ज़्यादा वाटर इन्टेक करे।
अगर बहुत इचिंग हो तोह पानी में बेकिंग सोडा डाल कर वाश करे,बकिंग सोडा ph लेवल को काम करने मे हेल्प करता है।
वागिना को बिल्कुल क्लीन रखे, आप व्-वाश भी उसे कर सकते है कॉटन की पैंटी पहने और ढीले ढाले कपड़े पहने
सवाल: मेरे पेट में दाने आ रहे ह और बहुत खुजली हो रही ह इन में...क्या करूँ मैं प्लीज बताएं..
उत्तर: हेलो डियर ऐसा बॉडी मैं हो रहे हार्मोनल .चेंजस के वजह से है. टमी के स्किन स्ट्रेच होती है यूट्रस का साइज बढ़ने से इसलिए दरीनेस हो जाती है. आप जहां इचिंग हो rahi है वहां पर lactocalamine लोशन अप्लाई कीजिये . यह बहुत इफेक्टिव है. आप स्किन पर मोईस्तुऋसेर भी अप्लाई कर सकती है. इसे स्किन मोईस्त रहेगी .
सवाल: मेंre वजाइना me बहुत खुजली हो रही h क्या करूँ
उत्तर: 37 वीक में आपके प्राइवेट पार्ट में खुजली होना नॉर्मल है। हो सकता है आपके प्राइवेट पार्ट में संक्रमण हो गया हो जिसकी वजह से आपकी प्राइवेट पार्ट में खुजली हो रही है। आप ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी पिए और तरल पदार्थों का सेवन करें।
पानी गर्म करें और उससे प्राइवेट पार्ट की सफाई करें ।
प्राइवेट पार्ट की खुजली को कम करने के लिए आप उस पर नारियल तेल भी लगा सकती हैं।आप ज्यादा टाइट कपडे ना पहने।अगर आप के प्राइवेट पार्ट में दाने भी हो तो आप अपने डॉक्टर से संपर्क कीजिए और उन से सलाह लीजिए।