समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: प्रेग्नेंट होने पर लड़के होने के क्या साइन है
उत्तर: हेलो डियर जहां तक मुझे मालूम है बेटा होने के कोई खास सिम्टम्स नहीं होते हैं इसके लिए आप परेशान ना हो । बेटा और बेटी करने के लिए कोई उपाय भी नहीं है यह ना तो आपके हाथ में है ना आपके पति के हाथ में है। यह तो सिर्फ भगवान के हाथ में होता है कि आप को लड़का होगा या लड़की होगी इसलिए आप जो चाहती हैं आप अपने भगवान से प्रार्थना कीजिए कि वह आपको जरूर मिले।
सवाल: mera pireyad 5 ko aaya tha to kya mera ovulation time abhi h....mere pregnent hone k chanc h...
उत्तर: अगर आपका पीरियड रेग्युलर है और 28 से 30 दिनों का साइकल है तो,
आप अपने पीरियड के 11से 22दिन के बिच जरूर कोशिश करे क्युकी हमारा एग ज्यादातर पीरियड के 14 दिन को ovulate होता है, और वह हमारे योनि में सिर्फ 24 घंटे से 48 घंटे ही जीवित रहता है। o
इसी बीच अगर कोशिश करे तो आपके Pregnancy के चांस बढ़ जाते हैं।पुरुषो के शुक्राणु महिलाओँ की योनि में ३ से ४ दिन जीवित रह सकते हैं।इस्लिय ओवुलेशन के २ से ३ दिन पहले और बाद में भी कोशिश करनी चहिय।।
इन सब के अलावा
आप खाने में बैलेंस डाइट लीजिए सही मात्रा मे प्रोटीन काबोहैड्रेट और विटामिन से भरपूर खाना लीजिए
तनाव से दूर रहिए यह सबसे ज्यादा जरूरी है।
हल्कि एक्सेरसिस योग मैडिटेशन हल्की वाकिंग कीजिए
अपना वजन कंट्रोल में रखिए ।जयादा एक्सेरशन ना करे।
भारी सामान ना उठे।
जयादा सीधी न चढ़े उतरे ।
आप चाय कॉफी का सेवन कम कीजिए और सॉफ्ट ड्रिंक अल्कोहल से दूर रहिए बॉडी को हिट करने वाले खाद्य पदार्थ थोड़ा अवॉइड कीजिए नहीं लीजिए जैसे पपीता अनानास तिल तिल के लड्डू गुड़ आप आम बैगन भी कम लीजिए.
हप्पी रहे और पौष्टिक अहार ले।
आप अपने खाने-पीने में खास ध्यान रखिए और संतुलित आहार लीजिए खाने में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट ज्यादा लीजिए आप हल्का फैट वाला खाना भी खा सकती हैं जो आसानी से पचने वाला हो।
आप अपने खाने में हरी पत्तेदार सब्जियां दाल चावल रोटी ग्रीन वेजिटेबल्स दूध अंडा यह सब ऐड कीजिए दिन में कम से कम दो से तीन फल खाने की कोशिश कीजिए फलों का जूस और तरल पदार्थ लेते रहिए।
ओर सबसे जरुरी खुश रहिय।पॉज़िटिव थिंकिंग रखिये...आपको जरूर फायदा होगा।
सवाल: प्रिवेद के 8 दिन में हम संभोग किये है क्या बेबी कंसीव होने का चांस है
उत्तर: पीरियड्स के 12 दिन तक अगर आप संभोग रखते है to कॉन्सेप करने की चांस बहुत ज्यादा है