Answer: में आपको लबर पैन क लक्षण बताती हु. लेबर पेन की शुरुआत पिरियड में होने दर्द जैसे हो सकती है ।ये दर्द के साथ आपको पेट में दर्द कमर दर्द सर दर्द , उलटी पोटी जाने की इच्छा हो सकती है ।जब दर्द समय के साथ लगातार बढ़े और असनीय होने लगे, जब लगातार और थोड़ी-थोड़ी देर पर गर्भ की पेशियों में खिंचाव महसूस हो, इसके अलावा जब यह अधिक समय तक और तीव्रता से हो, आपके कमर के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत हो, तो यह प्रसव का ही एक लक्षण है।अगर रक्त स्त्राव की समस्या हो रही हो बुखार सिरदर्द या पेट में दर्द हो। तो आप तुरन्त डॉक्टर से सलाह ले. गर्भावस्था के दौरान आपका शिशु एक तरल पदार्थ से भरी थैली से घिरा रहता है जिसे एमनीओटिक सैक कहते हैं। आपके प्रसव के शुरुवात में संकुचन के साथ-साथ आपके एमनीओटिक सैक की झिल्ली टूट जाएगी। इसके द्वारा आपके शरीर से एक रंगहीन स्त्राव निकलेगा जिसे वाटर ब्रेक कहते हैं. वाटर ब्रेक होने पर लेडी को बॉडी से कुछ गिरने जैसा फील होता है जहाँ किसी तरल पदार्थ की धारा के गिरने जैसा महसूस होता है।गर्भवती महिला को कहा जाता है की अगर उनका वाटर ब्रेक हो गया है तो उन्हें शिशु का जन्म २४ घंटे के अंदर ही कर देना चाहिए। वाटर ब्रेक के साथ आप को दर्द हो भी सकता है या कई बार नहीं भी होता. पर वाटर ब्रेक हो जाये तो डॉ क पास तुरंत जाये.
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:normal delivery के symtoms kya hai
उत्तर: हेलो dear ,,,लेबर पेन के समय आपको पीरियड के समय जिस प्रकार पेट में दर्द होता है उसी प्रकार का दर्द का अनुभव होने लगेगा |पेट में खराबी ,लूज मोशन ,बार बार पॉटी जाने का अनुभव होने लगेगा| सफेद पानी का अधिक मात्रा में निकलना या फिर सफेद पानी के साथ हल्के गुलाबी रंग का द्रव भी बाहर निकलने लगेगा |कमर में दर्द' बैक व कमर में दर्द का एहसास बढ़ते जाएगा |पेट में रुक रुक कर दर्द होने लगेगा और कभी दर्द में कमी होगी और कभी दर्द तेज रूप से होगा |अगर इस प्रकार के लक्षण आपको अनुभव हो तो आप तुरंत ही अपने चिकित्सक से संपर्क करें|
उत्तर: ड्यू डेट के आसपास आपको लेबर पर होगा जिसके कुछ विशेष लक्षण होते हैं जिसके आधार पर आपको यह स्पष्ट हो जाएगा कि डिलीवरी का टाइम आ चुका है#
लेबर पेन के समय आपको पीरियड के समय जिस प्रकार पेट में दर्द होता है उसी प्रकार का दर्द का अनुभव होने लगेगा |पेट में खराबी ,लूज मोशन ,बार बार पॉटी जाने का अनुभव होने लगेगा| सफेद पानी का अधिक मात्रा में निकलना या फिर सफेद पानी के साथ हल्के गुलाबी रंग का द्रव भी बाहर निकलने लगेगा |कमर में दर्द' बैक व कमर में दर्द का एहसास बढ़ते जाएगा |पेट में रुक रुक कर दर्द होने लगेगा और कभी दर्द में कमी होगी और कभी दर्द तेज रूप से होगा |अगर इस प्रकार के लक्षण आपको अनुभव हो तो आप तुरंत ही अपने चिकित्सक से संपर्क करें|
उत्तर: हेलो डियर
सभी महिलाओ को अलग अलग तरीके से पेन आता है मगर कुछ सन्केत है लेबर पेन आने का जो मै आपको बता रही
जब लेबर पेन आता है तो
मेनसेस आने से पहले जैस मरोड़ वाला दर्द कमर ऑर पेट में होता है
प्रेगनेन्सी के पूरे महीने जो पेट में दर्द होता था ऑर ठीक हो जता था कुछ समय में वही दर्द लगातार जादा देर तक आए तो समज लें कि लेबर पेन है
योनी शे भुरे ऑर हलकें लाल रंग का पानी जाने लगता है इन्ही से पता चल जता है की डिलेवरी होने ही वाली है