समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: डिलीवरी के बाद कितने दिन तक ब्लीडिंग होती रहती है....
उत्तर: डियर, डिलीवरी के बाद जो ब्लीडिंग होती है वो होना अच्छा माना जाता है और वो यूट्रस को दूबारा हैल्दी करने के लिये होती है। डिलीवरी के बाद शुरु मे ज्यादा ब्लीडिंग होती है लेकिन धीरे धीरे कम हो जाती है। ब्लीडिंग काफी समय तक हो सकती है लेकिन शुरु मे जैसे ज्यादा होती है कुछ समय बाद वैसी नही होनी चाहिये नही तो वीकनेस आ जाती है बॉडी मे। इसीलिये डॉक्टर डिलीवरी के बाद भी आयरन लेने को बोलती हैं। डिलीवरी के बाद रेस्ट जरुरी है। अगर ब्लीडिंग ज्यादा है तो डॉक्टर से मीलिये और इन्फेक्शन ना हो इसके लिये pad चेंज करती रहें समय समय पर। साफ सफाई का ध्यान रखें।
सवाल: मेरी डिलीवरी c सेक्शन से 2 sep को हुई t मुझे आबू तक ब्लीडिंग हो ri है ऑपरेशन k बाद ब्लीडिंग कितने दिन तक होती है
उत्तर: हेलो मैम, डिलीवरी के बाद ब्लीडिंग बहुत दिन तक होती है किसी किसी को यह 1 मंथ तक भी होती है क्योंकि इसके बावजूद ब्लीडिंग आपको स्टार्ट होगी वह बहुत दिन के गैपिंग के बाद स्टार्ट होगी किसी-किसी को छह-सात महीने के बाद भी होती है या किसी किसी को उसके पहले भी हो जाती है यह नॉर्मल है इसके लिए आप टेंशन ना ले अगर आपको बहुत ज्यादा हो रहा है 1 महीने से भी ज्यादा होने लगे तो आप डॉक्टर से विजिट कर सकती हैंl
सवाल: डिलीवरी के बाद कितने दिन तक पीरियड होते ह..?
उत्तर: हेलो डियर नॉर्मल डिलीवरी के केस में करीब 40 दिन तक पीरियड होते रहते हैं कभी-कभी बीच-बीच में रुक जाते हैं एक-दो दिन के लिए और फिर शुरू हो जाते हैं