समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हेलो मैम डॉक्टर. ने मुझे डुअल मार्कर टेस्ट लिखा हुआ है जब की मैंने ट्रिपल का सुना ही to व्हाई सही होगा करना ???
उत्तर: ही , डबल मार्कर टेस्ट एक तरह का टेस्ट है जो महिलाओं को प्रेगनेंसी में कराना होता है इस टेस्ट से हनी वाले बच्चे का क्रोमोसोम्स का इंस्पेक्शन किया जाता है और यह देखा जाता है की कहीं बच्चे में कोई न्यूरोलॉजिकल कंडीशन तो नहीं है जैसे कि डाउन सिंड्रोम इन दोनों में सिर्फ यही अंतर है डुअल मार्कर टेस्ट में दो हॉर्मोन इन्वोल्वे होता है एंड ट्रिपल मार्कर टेस्ट में 3 हारमोंस इन्वोल्वे होता है .दोनों ही टेस्ट सेम है
सवाल: हैलो मैम मेरी रीढ़ की हड्डी से लेकर पैरों के पंज्जो तक ब्लड सर्क्युलेशन shi तरह से ना होने की प्रॉब्लम है और मेरी प्रेगनेंसी 6 वीक की है to क्या आप बता सकते है की बेबी तक to ब्लड सर्क्युलेशन shi हो रहा होगा या नहीं या किसी टेस्ट के जऋई ये बात pta chal सकती है
उत्तर: हेलो डियर बच्चे का जो पोषण होता है वह सारा उसको प्ला जनता से मिलता है आपकी बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन कैसा है उससे फर्क नहीं पड़ता है बच्चे आप जब डॉक्टर के पास अपना 8 हफ्ते में चेकअप कराने जाए तब एक बार डॉक्टर से यह प्रॉब्लम डिस्कस कर लीजिएगा और उनसे पूछ लीजिएगा कि कुछ आपको मेडिकेशन की जरूरत है या नहीं है
सवाल: mera aaj ntnb test hua hai uski report normal hai or sath mai dual marker blood test hua hai mere uski tension ho rahi hai mai kya karu
उत्तर: हेलो डियर मैं आपकी समस्या समझ सकती हूं. ऐसी चिंताएं प्रेग्नेंसी में बहुत होती हैं. लेकिन आप इस समय चिंताओं में रहेंगे तो वह आपके लिए अच्छा नहीं है .आप आराम से रहें .पौष्टिक आहार ले नींद पूरी aren.पानी खूब पिएं .डॉक्टर की पूरी सलाh maane. दी हुई दवाइयां समय par ले.
अच्छा सोचो अच्छा ही होगा...