समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: bacche ko khane mai kya khilaye
उत्तर: हेलो
बच्चे जब शुरुआत में दूध के बाद कुछ सॉलिड चीजें लेना शुरू करते हैं तो एकदम से उन्हें एक्सेप्ट नहीं कर पाते और खाना नहीं चाहते
या तो उन्हें उनका स्वाद अच्छा नहीं लगता या उनकी थिकनेस के कारण वह नहीं खाना चाहते
क्योंकि उन्हें खाना गटकने की आदत नहीं होती
और बच्चे उसे ठीक से पचा नहीँ पाते।
और उन्हें दस्त की प्रॉब्लम होती है
इसलिए बच्चों को लिक्विड के बाद डायरेक्ट
सॉलि़ड ना देकर सेमी सॉलि़ड फूड देना चाहिए।
सेमी सॉलि़ड फूड में सेरेलक दाल और चावल की मिक्स पतली खिचड़ी दलिया की खिचड़ी या दलिया का खीर चावल का खीर फलों की स्मूदीज या फ्रूट शेक देना शुरू करें
बच्चा जब यह सब चीजें खाने लगे तो एक या दो माह बाद उसे यही सब चीजें थोड़ा गाढ़ा करके दे।
और साथ में दाल चावल मसलकर और दूध रोटी मसल का या दाल रोटी मसलकर खिलाएं
और जब बच्चा ऐसे भी खाने लगे तो उसके 2 महीने बाद फिर नॉर्मल खाना बच्चे को खिलाना शुरू करें
स्टेप बाई स्टेप बच्चों के आहार को गाढ़ा करने से बच्चे आसानी से डाइजेस्ट कर लेते हैं और खाना भी सीख जाते हैं।
इससे बेबी का वजन जरूर बढेगा।
सवाल: बच्चे को 6 मंथ एम क्या खिलाए
उत्तर: हाय डिअर यदि आपका बच्चा 6 महीने से ऊपर हो जाता है तो आप उसे दाल का पानी चावल का पानी आप मुझे रोज बनाना दे सकते हैं बनाना ऐसा फ्रूट है जो हर बच्चा डाइजेस्ट कर लेता है और आप उसे कुछ भी खाने को दे वह एक पतली पूरी(पुरे) में होना चाहिए आप बच्चे को दलिया या खिचड़ी दे सकते हैं बिल्कुल पतली पतली बनाकर उसको खिलाएं , आप अपने बच्चे को कैरट ,पततो,स्वीत्पततो,पम्कीन,पेअस आप यह सभी वेजिटेबल ट्राई कर सकते हैं और उसकी बिल्कुल पतली पूरी(पुरे) बनाकर आप उसे दे सकते हैं यह सभी चीजें बच्चे की सेहत के लिए बहुत अच्छी होती हैं और आप इसे मूंग की दाल की खिचड़ी के मूंग की दाल भी दे सकते हैं पतली पतली बनाकर ताकि बच्चा उसे अच्छी तरह अटक सके ! उसके गले में ना फंसे इतनी पतली क्वांटिटी में आपने देनी है
सवाल: बच्चे को क्या खिलाए
उत्तर: हेलो डीआर आप अपने 7 महीने के बच्चे को लगभग सभी सॉलि़ड फूड खिलाने स्टार्ट कर सकते हैं बस आप गाय के दूध का सेवन बेबी को ना कराएं क्योंकि गाय का दूध बेबी को 1 साल के बाद ही देना चाहिए इसलिए गाय का दो दिया उस से बनी हुई चीजें ना खिलाए मां कि आप अपने बेबी को दाल चावल रोटी सब्जियों का सूप ताजे फलों का जूस दलिया ओट्स सेरेलैक रागी या सभी चीजें खिला सकते हैं