समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: सी सेक्शन डिलीवरी के bad एक्सरसाइज कबसे शुरू कर सकते है
पेट को कैसे kam करे
उत्तर: ही. आप कम से कम शरीर को 6 से 8 महीने का टाइम दे डिलीवरी के बाद शरीर को हेअल होने में टाइम लगता है पूरा टाइम दे बॉडी को , इसके अलावा खाने पीने में कंट्रोल कर सकती हैं ज्यादा वसा वाला खाना ना खाएं फल सब्जियां दूध सलाद खाएं सलाद भर्पॅऊर मात्रा में फाइबर होता है चाय कॉफी ना ले हल्की-फुल्कीwalk करे दिन भर में कम से कम 10 से 12 गिलास पानी पिए क्योंकि पानी पीने से बॉडी के टॉक्सिंस बाहर निकलते हैं खाना एक बार में ना खाएं .खाना थोड़ी-थोड़ी पोर्तीअन में खाना खाए
सवाल: स सेक्शन के बड्ड मोटापा और पेट कैसे कम करे
उत्तर: हेलो डियर,
आप सुबह उठते ही के साथ गर्म पानी दो ग्लास पीले सबसे पहले अगर आपको नींबू सूट करता है तो आप उसमें आधा नींबू और थोड़ा शहद और थोड़ी दालचीनी का पाउडर भी मिला सकती है .
नाश्ता जरूर करिए और हेल्दी नाश्ता कीजिए तला भुना नाश्ता बिलकुल मत कीजिए
कुछ भी खाने के आधा घंटा पहले और खाने के आधा घंटा बाद पानी बिल्कुल मत piजिए क्योंकि पानी अगर हम खाना खाने के पहले या बाद में पीते हैं तुरंत तो वह भी हमारा पेट बढ़ाता है और हमारी पाचन क्रिया को भी कम करता है .
दिन में कम से कम पांच से छह बार खाइए छोटी-छोटी क्वांटिटी में क्योंकि हम अक्सर तीन बड़े मिल्स ले लेते हैं जो कि बिल्कुल ठीक नहीं होते हैं और हमारा मेटाबॉलिक रेट कम हो ,मोटापा कम करने में परेशानी होती है
खाना खाने के आधे घंटे बाद गुनगुना पानी पीजिए दिनभर में आप हो सके तो छह से सात बार गुनगुना पानी पीजिए गुनगुना पानी बहुत मददगार होता है पेट अंदर करने में और पेट की गंदगी भी निकालता है
एक्सरसाइजेज जरूर करिए ,वॉक कीजिए
और रात मेन सोने के कम से कम 2 घंटे पहले खाना खाइए
टेक केयर
सवाल: डिलीवरी के bad पेट Kaise kam करे
उत्तर: अक्सर डिलीवरी के बाद पेट निकल जाता है मगर जैसे-जैसे समय बीतता जाता है आपका पेट नॉर्मल होते जाएगा मगर इसके लिए आपको कुछ सावधानियां रखनी चाहिए जैसे कि आप ज्यादा तेल मसाले वाली चीजों का प्रयोग ना करें
संतुलित भोजन करें ताजे फल खाए जूस पिए बाहर के पैकेट वाली चीजों का उपयोग ज्यादा ना करें मसालेदार चीजें स्पाइसीचीजें ना खाएं
और एक ही बार में पेट भर के खाना ना खाएं थोड़ा-थोड़ा करके खाएं पानी का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें 7 से 8 घंटे का नींद लें इस तरह से आपका पेट धीरे-धीरे नॉर्मल हो जाएगा