समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: C सेक्शन k बाद मेरा पेट भुउत bad गया है . 1 मंथ हो गया h डिलीवरी को .kese km क्रॅऊन?
उत्तर: आपको डिलीवरी के बाद आना चाहिए एक से डेढ़ महीने तक बैठ लगाने से काफी हद तक पेट अंदर हो जाता है युटेरस अंदर की तरफ चल जाता है इसके बाद आपको कम से कम 6 महीने तक इंतजार करना है बच्चा आपका दूर के ऊपर है और यदि आप कुछ भी करेंगे तो आपके दूध पर इसका असर पड़ेगा इसीलिए कम से कम 6 महीने तक रुके और उसके बाद डाइटिंग एक्सरसाइज वगैरा सभी चीजें आप शुरू कर सकती हैं
सवाल: पेट काफी झूल गया h और ढीला v हो गया h. C सेक्शन k बाद बेली fat कैसे km करे
4महीने hue h मेरे डिलीवरी k
उत्तर: हेलो डियर आपने कहा कि आपका पेट काफी झूल गया है और ढीला हो गया है सिजेरियन डिलीवरी होने के बाद क्यों ऐसे में आपको डिलीवरी होने के बाद ही पेट पर मेटरनिटी बेल्ट का इस्तेमाल करना चाहिए था इसलिए आपका पेट धीरे-धीरे सामान्य अवस्था में आ जाता इसके अलावा आपको अपने खाने में ज्यादा तेल मसाले और फैट वाली चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इसके साथ आपको फास्ट फूड या फिर कोल्ड ड्रिंक का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए इससे भी आपका वजन और पेट और बढ़ेगा अगर आपका डिलीवरी हुए 5 से 6 महीने बीत चुके हैं तो आप थोड़ी-थोड़ी एक्सरसाइज करना शुरू कर सकती है इससे आपका पेट अपने सामान्य अवस्था में आ जाएगा
सवाल: क्या सी सेक्शन के बाद पेट बढ़ना सेफ होता है
उत्तर: हैलो डियर सी सेक्शन के बाद पेट बढ़ता है आप 4मंथ्स के बाद
पेट को कम करने के लिए आपको अपने खाने पीने की डाइट संतुलित करनी होगी और डेली एक्सरसाइज करना होगा एक्सरसाइज में कपालभाति पेट की ,पेट को कम करने के लिए बेस्ट योगा है और डाइट में वेरी स्पाइसी जंक फूड बिल्कुल नहीं खाइए और हरे पत्तेदार सब्जियां को खाइए पानी पीजिए रोजाना सुबह उठकर हल्के गुनगुने पानी में नींबू निचोड़ कर पीजिए। खाने के बाद आधे घंटे रोजाना वॉक करें मीठा बिल्कुल ना खाएंl
Thank you soo much g