समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mera 7 month h मुझे sine me बोहोत jyda jalan ho rahi h kya krun
उत्तर: हेलो डियर प्रेग्नन्सी के थर्ड ट्रिमस्टर मे गले में जलन होना नार्मल है।मैं आपके साथ कुछ टिप्स हैं आप फॉलो कीजिये:-
आप तीन टाइम अच्छे से खाना खाने की बजाये थोड़ी थोड़ी देर मैं खाना खाए
दही का सेवन करे।
खाना खाते समय पानी नहीं पीजिये।
खाना खाने के बाद तुरंत लेटे नहीं वॉक करें
जब लेटे तोह पिलो का सहारा लें इससे आपका दिगेंस्टीवे सिस्टम ठीक रहेग।
जब ज़्यादा जलान हो तोह ठंडा मिल्क लीजिये।
इन सबसे अगर कुछ फ़र्क़ न पड़े तो डॉक्टर से कंसल्ट करे।
सवाल: सीने में जलन हो rahi कुछ उपाय बताओ प्लीज
उत्तर: आपके सीने में जलन ऍसिडिटी की वजह से हो सकती
है । एसिडिटी एक आम समस्या है जो प्रेगनेंसी के दौरान अधिकतर महिलाओं को हो जाती है।इससे बचने के लिये आप सन्तुलीत और पौस्तिक भोजन कीजिये।तैलीय और वसा युक्त भोजंन का सेवन मत किजिये।ज्यदा से ज्यादा मात्रा माय पानी पीजिये।चिन्ता मुक्त रहिए ।
एसी कोई भी चीज़ मत पिजिये या खाइये जिससे आपको ऍसिडिटी की समस्या हो ।
सवाल: मेरे सीने में जलन हो rahi h और पेट के नीचे दर्द हो रहा h कुछ उपाय बताओ ..
उत्तर: यह आपके सीने में जलन हो रही है तो आपको ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए नींबू शरबत पीना चाहिए नारियल पानी पीना चाहिए आपको हर 2 घंटे बाद कुछ न कुछ खाते रहना चाहिए इससे आपको परेशानी नहीं होगी