Answer: hello dear
माँ के स्तन में दूध की कमी से शिशु का समुचित शारीरिक विकास नही हो पाता । कुछ घरेलु उपाए है जीस्से दूध को बढ़ाया जा सकता है ...
1 ज़ीरा पाउडर और चीनी एक ग्लास दूध में मिलाकर रोज रात को सोने से पहले पीये ।
2 जौ के दलिए का सेवन करे या दलिया खिचड़ी में देसी घी और जीरे का तड़का लगाकर खाए ।
3 हरि पत्तेदार सब्जियो का नियमित सेवन करे ।
4 दालें जैसे अरहर मसूर , उड़द , मूंग आदि भी दूध को बढ़ाने में सहायक है ।
5 काजु , बादाम और पिस्ता के नियमित सेवन से भी स्तन में दूध की मात्रा बढ़ ती है ।
ध्यान रहे की तनाव , डीहायड्रेशन , अनिद्रा और खराब खान पान अदि कारनो से भी दूध की मात्रा घट ती है । इसलिए हमेशा प्रसन्नचित रहें ।
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मुझे ब्रेस्ट मिल्क नहीं बन रहा क्या करूं मै बेबी को फीड नहीं करा पा रही हूँ केवल फार्मूला मिल्क दे रही हूँ
उत्तर: मुझे भी शूरवात यही प्रॉब्लम थी आप मेथी की सब्जी खाए ज्यादा खाना खाए और बेबी को दूध पिलाने की कोशिश करते रहिए बेबी के सक करने से मिल्क अ जाएगा
सवाल: meri beti dhood nahi pee rahi hai mere nipple bahut chote hai m kya karu
उत्तर: हेलो डियर,जब बच्चा स्टार्टिंग में फिट करता है निप्पल अंदर के साइट होते हैं उसे कैसे भी करके अपने बच्चे को हाथों से सपोर्ट दे कर दो से 3 दिन आप फिट कराइए बच्चा जितना फिट करेगा निप्पल का साइज उतना ही बढ़ेगा जब तक बच्चा feed नहीं करेगा वह उसका साइज छोटा रहेगा और अंदर की तरफ ही रहेगा इसलिए आप अपने हाथों के सपोर्ट देकर प्रेस करके अपने बच्चों को feed karaye.
दूध की क्वांटिटी बढ़ाने के लिए:
*ज्यादा से ज्यादा पानी पिएl
* एक चम्मच शतावर का चूर्ण गर्म दूध के साथ लेl
* अरहर की दाल में घी और जीरे का तड़का लगा कर के 1 कटोरी daily खाएंl
सवाल: meri beti 9 din ki hai or mere nipple bahut chote hai wo dhoodh nahi pee rahi hai kya karu
उत्तर: hello
किसी-किसी महिला के स्तनों के निप्पल अंदर की तरफ रह जाते हैं।या छोटा रह जाता है ऐसी स्थिति में प्लास्टिक की एक बोतल में गरम पानी भरें। फिर इसे खाली कर दें। बोतल में भाप रह जाएगी। अब बोतल के मुंह में निप्पल को डालकर, बोतल को इस तरह से दबाकर रखें, जिससे बाहर की हवा अंदर न जा सके। जैसे-जैसे बोतल की भाप ठंडी होती जाएगी, वैसे-वैसे निप्पल बाहर की ओर खिंचता जाएगा। बोतल ठंडी होने पर हटा दें। पांच-छह बार ऐसा करें। यह उपाय नियमित करने से अंदर की ओर धंसे निप्पल बाहर निकल आते हैं। लेकिन ऐसा करने से पहले डॉक्टर से अवश्य सलाह लें।