समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: baby ki movement or kick kese gine
उत्तर: बच्चे का मूवमेंट दिन में कम से कम 15baar होना जरुरी हैं कभी कभी बच्चे सोते रहते हैं. यदि आपको मूवमेंट मेहसुस नहीं हो रही है तो आप ठंडा पानी पीजिए अपने पेट me हाथ फेरते रहिये...
आप आराम से बेड पर लेट jaye और अपनी baby के मूवमेंट को ध्यान से नोटिस करते रहेंगे। आप कुछ मीठा भी खा कर देख सकती हैं कभी-कभी क्या होता है हमें भूख लगती है इसके कारण बेबी सो जाता है कुछ खाने के बाद बेबी की मूवमेंट में ज्यादा फर्क आता है और ज्यादा हलचल हमें महसूस होती है। इसलिए आप कुछ खाने के बाद अच्छे से अपने पेट को नोटिस करते रहिए।अगर कुछ मूव मेंट ना दिखे या बहुत कम दिखे तो डॉ को जरूर दिखाए...
सवाल: baby kick kaisa feel hota h
उत्तर: इसमें कोई शक नहीं बच्चे की हलचल काफी रोमांचक लगेगी मगर कई बार इससे आपको कुछ दर्द या अनकंफर्टेबल भी महसूस हो सकती है
बच्चे का लगातार हरकतें और हाथों चलाना आपको परेशान कर सकता है
दूसरी ट्रिमस्टर के दौरान बच्चे की बढ़ती मांसपेशियां मजबूत बनती है और इससे उसकी हलचल और ज्यादा तेज हो जाती है इसकी वजह से आपकी पेट या नीचे यूट्रस में सकता है आसपास हिलता डोलता है
ऐसे में आप शायद हर छोटी से छोटी movement महसूस करते हैं
सवाल: बेबी किक कैसे काउंट करे?
उत्तर: हाय डिअर बच्चे की मूवमेंट को ऑफ फील कर सकती हैं यदि बच्चा घूम रहा है या किक कर रहा है यह सब आप ध्यान रख सकती हैं ऐसी बातों से पता लगा सकते हैं कि बच्चा आपका मोमेंट्स कर रहा है या नहीं ! इसके अलावा बच्चा दिन में कितनी बार हिलता है वह सभी बातों से आप जज कर सकते हैं !