शरीर में कैल्शियम की कमी के वजह से बेबी मिट्टी खाते हैं इसलिए आपको उसे ज्यादा कैल्शियम वाले पदार्थ खिलाने चाहिए आपको उसे अच्छे से खाना खिलाते रहना चाहिए ताकि वह बिल्कुल भी मिट्टी नहीं खाए आपको हमेशा उस पर ध्यान देना चाहिए हमेशा उसके साथ ही रहना चाहिए
4 महीने के बेबी को यदि सर्दी जुखाम हो गया है तो आपको अजवाइन की पोटली का इस्तेमाल करना चाहिए बेबी के कपड़ों पर नीलगिरी का तेल लगाना चाहिए नारियल के तेल में अजवायन हल्दी लहसुन डालकर तेल को अच्छे से गर्म करके ठंडा हो जाने के बाद इस तेल से बेबी की मालिश करनी है
दो साल के बच्चे का वजन 12.5 kg हो जाता है। वहीं, उसके शरीर की लंबाई 34.2 इंच होती है।
पालक आयरन से भरपूर है। रेगुलर पालक खाने से बच्चे की लंबाई और वजन भी बड़ता है
अंडा, सोयाबीन, दूध, चिकन बच्चे का वजन बढ़ाते हैं यह सब बच्चे को ज़रूर खिलाये
आशा है आपकी कुछ मदद हुई हो तो ज़रूर बताये मुझे फॉलो करें
तीन साल के बच्चे की लंबाई 37.5 इंच हो जाती है। वहीं, उसका वजन लगभग 14 kg तक हो जाता है।
बच्चे के पतलेपन से परेशान न हों, ये चीजें खिलाकर बढ़ाएं उसका वजन
केला पोटैशियम, विटामिन सी, कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होता है
शकरकंद sweet potato को उबालने के बाद मैश कर के बच्चे को खिलाएं। ...
दालों में प्रोटीन, मैग्नीशियम, कैल्शियम, आयरन, फाइबर और पोटैशियम होता है। सभी प्रकार की दालें अच्छे से पकाके खिलाये
घी और रागी
अंडा उबाल कर और एवोकाडो खिलाये
दिनभर में एक मुट्ठी किशमिश खिलाये
बादाम दें
अच्छी नींद भी होना जरूरी है
आशा है मेरे जवाब से आपकी कुछ मदद हुई तो ज़रूर बताये
मुझे फॉलो करें
Baby ko पानी के साथ सेरेलेक दे सकते है। बेबी को कॉफी और नीबू चटाएं