समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: बेबी का had निकगे आया h apne को kaise pata चेले गा
उत्तर: 35 या 36 हफ्ते में डॉक्टर से एक अल्ट्रासाउंड जरूर करवाते हैं बच्चे की पोजीशन वजन या और कोई प्रॉब्लम हमको प्रेगनेंसी में हो तो वह पता चल जाती है लगभग सभी का होता है मेरा भी हुआ था आप डॉक्टर के लिए को इस टेस्ट के बारे में पूछ सकती हैं
सवाल: Muse 7va mahina chal raha hai kya main apne bacche ka waight pata kar sakti hun?
उत्तर: hello dear
27 वीक के अनुसार आपके बेबी का वेट लगभग 875 gm के आस पास होना चाहिए ।
सवाल: Bachhe ka waight kaise badhaye
उत्तर: हेलो डिअर
आप वेट को बढ़ा सकती हैं अभी आपके पास काफी टाइम है।।
•मॉर्निंग में डॉयफ्रुइट्स पाउडर या फिर नार्मल डॉयफ्रुइट्स के साथ मिल्क लीजिये।
•२-३ग्मिल्क लीजिये
•कर्ड(Dahi) लीजिये
•पनीर लीजिये
•sprouts,सोया चाप लें
•फ्रूट्स बानाना एपल्स मैंगोज वाटरमैलोन्स ये सब लीजिये।
•ग्रीन वेजटेबल्स ज़्यादा से ज़्यादा खये
•नॉन वेजीटेरियन हैं तोह मीट एग्स चिकन ये सब लीजिये।
ज़्यादा से ज़्यादा पानी लेइन, कोकोनट वाटर,फ्रेश फ्रूट जूस लीजिये।
हर २होर्स बाद कुछ कुछ कहते रहे बहुत जल्दी बेबी का वेट बढग।
stress बिलकुल भी मत ले।Diet पर फोकस करें और वाकिंग भी करे।