सवाल:4 month pregnancy me hand leg wax krwa sakti hu
उत्तर: हेलो
हा आप वैक्स कारवा सकती है लेकिन कुछ savdhani रखें प्रेग्नेसी में होर्मोन चेंजेज के कारण स्किन sensitive हो जाती है और ये चेंजेज बालों में भी होते है ऐसे में बाल मोटे हो जाते है इसके आलवा लेडी का शरीर फूला हुआ होता है तो वैक्स करवाते समय कुछ इन्फेक्शन खुजली रशेज हो सकते है .
आप वैक्स पूरे हाथों में एक साथ ना कारवा पहले थोड़े भाग में करे .वैक्सिंग के दौरान यदि उस हिस्से में खुजली, जलन या फिर दर्द होने लगे तो वैक्सिंग करना तुरंत ही बंद कर दें।
वैक्सिंग स्ट्रिप निकालते वक्त अपनी स्किन को कस कर टाइट कर लीजिए ताकि त्वचा पर रैश के कारण कोई निशान ना पडे़।
वैक्सिंग के दौरान यदि त्वचा से खून निकले तो उस जगह पर बर्फ या ठंडा पानी प्रयोग कीजिए।वैक्सिंग के बाद शरीर पर बॉडी लोशन या मॉइस्चराइजर लगाएं।
शरीर को साफ करने के लिए सूती कपडे़ का ही प्रयोग करें।
उत्तर: Hello dear. एनामाली स्कैन एक तरह का अल्ट्रासाउंड स्कैन है यह प्रेगनेंसी के 20 सप्ताह में होता है एनामाली स्कैन कराने से गर्भ में पल रहे बच्चे की हेल्थ का पता चलता है इससे यह भी देखा जा सकता है कि बच्चे का डेवलपमेंट सही से हो रहा है या नहीं एनिमल स्कैन में बच्चे के चेहरे ,हाथ, हाथ की उंगलियां ,पैरों ,पैरों की उंगलियां , मस्तिष्क , किडनी, ब्लैडर और चेहरे के डेवलपमेंट को देखा जा सकता है इस स्कैन के थ्रू प्रेग्नेंट महिला अपने बच्चे के बॉडी को देख सकती है, अपना ख्याल रखे और स्वस्थ रहे .
उत्तर: जी हा डियर आप फेशियल करवा सकती हैं एक बात का ध्यान दें कि इस समय स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव हो जाती है यह कभी कभी fecial करवाने से स्किन खराब भी हो जाती है ऐसी स्थिति में आप एक बार थोड़ी सी जगह में इस्तेमाल करके देखें नुकसान नहीं करता है तो फेशियल करवा ले नहीं तो ना करें