समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: agar 9 month k starting me agar delivery hoti he to baby ka brain devlop rehta he kya
उत्तर: जी हां के शुरुआत में अगर बच्चे हो भी जाए तो इसमें कोई प्रॉब्लम नहीं होगी,37 वीक में जन्मे बच्चे को पूरी तरह से स्वस्थ माना जाता है.
अगर कोई कॉन्प्लिकेशन नहीं है तो आप इंतजार करें 39 week तक
अगर कोई कॉन्प्लिकेशन है तो आप 37 वीक में बच्चे को जन्म दे सकती हैं
कोई प्रॉब्लम नहीं होगी
मेरे दोनों बच्चे 36 सिक्स वीक में हुए हैं और दोनों ही बहुत स्वस्थ हैं
सवाल: और agar बेबी का सर upar की taraf he to क्या normal dillavry ho sakti he mens agar bache ka sir upar ki taraf ho to
उत्तर: ऐसे बहुत ही कम होता है कि बच्चे का सिर ऊपर हो और पैर नीचे हो इस पोजीशन को ब्रीच पोजीशन कहते हैं
यह पोजीशन डिलीवरी के लिए safe नहीं होती है इस पोजीशन में से सर अटकने का खतरा बना रहता है
इसमें बच्चे को ऑक्सीजन की कमी का भी खतरा होता है
बच्चे की गर्भनाल पर भी दबाव पड़ता है जिससे ऑक्सीजन बंद हो जाती है
ऐसी पोजीशन में ही सिजेरियन की एडवाइज दी जाती है
ऐसा नहीं है कि इसमें नॉर्मल डिलीवरी नहीं हो सकती है पर बच्चे का सर शुरुआत में बड़ा होता है और धड़ छोटा होता है
इसलिए डिलीवरी के दौरान अनहोनी से बचने के लिए सर्जरी की सलाह दी जाती है
सवाल: अगर बच्चा को पेट में ही शर्दी हो जाने का डर हो to क्या करे?
उत्तर: डियर आप ऐसा डर क्यों लग रहा है आपको अगर कोल्ड फील हो रहा है तोह आप अपने आप को कवर कर के चले ताकि आपको कोल्ड ना lage तुलसी अदरक वाली चाय पिए