समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मुझे कल से राइट साइड में पेट में दर्द हो रहा है क्या कारु
उत्तर: ज्यादा दर्द है या नॉर्मल
ज्यादा ः तो डॉक्टर को दिखाइए अगर नॉर्मल है तो डॉक्टर के द्वारा दिए गई दर्द की दवा तो होगी उसे खा लीजिए स्टर्स मत लीजिए
कुछ हल्का गुनगुना दाल का पानी पीजिए
नींबू पानी चीनी नमक डालकर पीजिए
हो सकता है गैस बन रही हो गैस के वजह से भी फर्द करता ः
सवाल: मुझे पीठ में राइट साइड में ऊपर बहुत दर्द हो रहा है क्या करूं
उत्तर: हाय डियर बैक पेन प्रेगनेंसी में होना नॉर्मल बात है कुछ हारमोनल चेंज इसकी वजह से बैक पेन होता है और कुछ खिंचाव के कारण बॉडी के अंदर खिंचाव के कारण भी बैक पेन होता है उठने बैठने के तरीके से भी बैक पेन होता है आपका शरीर पहले की तुलना में 8 गुना ज्यादा हार्मोनल रेंजेस करता है इसीलिए यह होना स्वाभाविक है जिसके कारण कमर दर्द का होना स्वाभाविक है आप इसको नार्मल करने के लिए आप गर्म पानी की सिकाई कर सकते हैं और ब्लड सरकुलेशन की वजह से भी कमर दर्द होता है तो एक ही पोजीशन में ज्यादा देर तक खड़े ना रहे ना एक ही पोजीशन में ज्यादा देर तक बैठे रहे और एड़ियों की मालिश करने से भी कमर दर्द में बहुत ही आराम मिलता है और जितना ज्यादा हो सके पानी पिए क्योंकि पानी पानी की कमी भी एक दर्द का कारण होता है !
सवाल: Kamar mai dard ho raha hai achanak se kya kre
उत्तर: hello dear aap के स्टेटस के हिसाब से आप 36 week की प्रेग्नेंट है 9 महीना में कभी भी लेबर पेन आ सकता है यदि आपको लगातार दर्द हो रहा है और आराम करने पर भी ठीक नहीं हो रहा और साथ ही आपको डिस्चार्ज हो रहा है पिंकी वाइट कलर का या फिर ब्राउन कलर का और साथ ही आपको पीरियड आने के जैसा दर्द हो रहा है तो आप हो सकता है कि आपको लेबर पेन आ रहा ho इसलिए आप डॉक्टर के पास जा सकते हैं