समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Mera 28 ma week chal rha hai baby ka wait abhi kitna hona chahiye ???
उत्तर: २८ वीक में गर्भ में बच्चे का वजन १ किलो के आसपास होता है. किसीका थोड़ा कम या ज्यादा हो सकता है.
सवाल: muze 23week chalu hai iske hisabse bachhe ka wait kitna hona chahiye
उत्तर: 23 वीक में बच्चे का वेट 501 gm के आस पास होना चाहिए यह थोड़ा बहुत कम या ज्यादा भी हो सकता है इसके लिए आप बिल्कुल भी चिंता नहीं कीजिए आप आराम से अपना भोजन में ध्यान दीजिए जो आपके बेबी की ग्रोथ में बहुत ज्यादा मददगार रहेगा...इसके लिए आप अपने खानपान पर विशेष ध्यान दीजिए।आप अपने खाने-पीने में खास ध्यान रखिए और संतुलित आहार लीजिए खाने में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट विटामिन मिनरल ज्यादा लीजिए आप हल्का फैट वाला खाना भी खा सकती हैं जो आसानी से पचने वाला हो।
आप अपने खाने में हरी पत्तेदार सब्जियां दाल चावल रोटी ग्रीन वेजिटेबल्स दूध दही पनीर अंडा अंकुरित अनाज हरि पत्तेदार सब्जियां ताज़े फल सलाद ड्राइ फ्रूट्स यह सब ऐड कीजिए।
दिन में कम से कम दो से तीन फल खाने की कोशिश कीजिए फलों का जूस और तरल पदार्थ लेते रहिए यह सब पौष्टिक आहार आपके बेबी को ग्रोथ करने में बहुत मदद करेगा इसमें घबराने की कोई बात नहीं है।
सवाल: mam mera 6th month chal raha h mere baby ka wait kitna hona chahiye
उत्तर: हेलो डियर आपके बच्चे का वेट जन्म के समय जितना होगा उसका डबल 6 महीने में होना चाहिए और यदि आपका बच्चा एक्टिव है तो आपको बच्चे की डाइट पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपके बेबी को 6 महीने तक सिर्फ आपका ब्रेस्ट मिल्क ही देना चाहिए वहीं उसके लिए संपूर्ण आहार है आप बेबी को अच्छी तरह ब्रेस्ट फीडिंग करायें और साथ मे दोनों टाइम मालिश भी करे ओके