समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बेबी उल्टा होगया h अल्ट्रासाउंड में pta चला h to ये सीधा kese होगा ..pahle ठीक पोजीशन में था बेबी अब होगया h.. To कोई सॉल्यूशन btae.
उत्तर: प्रेगनेंसी में बेबी उल्टा हो जाता है इसके लिए आप घबराएं नहीं आप अच्छी तरह से वॉक करें चले फिरे अपने बॉडी को फ्री रखें ज्यादा सुस्त ना रहे अरे हल्का-फुल्का व्यायाम करें तो हो सकता है कि नौवें महीने तक में डिलीवरी के समय आपका बेबी सही पोजीशन में आ जाए और यदि नहीं आता है तो भी आपको घबराने की जरूरत नहीं है9 महिने में भि यदि बेबी उलटा है तो
नॉर्मल डिलेवरी का रिस्क नही लेना चाहिए काय बार बेबी उलटा पऐदा हो जाते है नॉर्मल डिलेवरी से ही मगर ज़रूरी नही की उल्टे स्थिति में सभी बेबी आसनी से पऐदा हो जाएं बेबी को प्रॉब्लम हो सकती है जैस की बेबी डिलेवरी के टाइम गन्दा पानी पी सकता है फ़िनाल के पिचकने से बेबी को प्रयाप्त मात्रा में ओक्ससीज़न नही मिल पाटा इसलिए ऐसी स्थिति में आपरेशन करना ही सबसे अच्छा ऑप्शन होता है
सवाल: मेरा 9 मंथ cहal रहा ह और बेबी अभी भी उल्टा h कैसे सीधा होगा
उत्तर: हेलो डियर "मैं आपकी परेशानी समझ सकती हूं बच्चे का गर्भ में उल्टा होना एक ऐसी पोजीशन है जिसने की बेबी का सिर ऊपर की और हो जाता है इस पोजीशन को ब्रीच पोजीशन कहते हैं बेबी गर्भ के अंदर लगातार मूवमेंट करते रहते हैं इसके कारण पोजीशन चेंज होने की भी संभावना हो सकती है ब्रिज पोजीशन में आप लगातार डॉक्टर के संपर्क में रहें और डॉक्टर द्वारा बताए गए तरीके यह एक्सरसाइज को आप जारी रखें अपने आप को बिल्कुल पॉजिटिव रखें क्योंकि बेबी मूवमेंट से पोजीशन से बाहर आने की संभावना भी हो सकती हैं किसी भी प्रकार का स्ट्रेस लेने से आपके बीपी बढ़ने की संभावना हो सकती है संतुलित आहार, 10 से 12 गिलास पानी और हल्का व्यायाम
करें |
टेक केयर
सवाल: मेरा बेबी उल्टा ह वो सीधा कैसे होगा कोई बताएं प्लीज
उत्तर: हेलो डियर वॉम्ब मैं बेबी के पोजीशन नैचुरली ही सेट होती है. बेबी अपने मूवमेंट्स से पोजीशन सेट करता है. डॉक्टर अभी कुछ वीक्स बाद फिर स्कैन करवायेगे बेबी को पोजीशन चेक कर्ने क्या लिए . आप tab तक मूव करती रहिए वाक कीजिये . खुद को अक्तोवे रखिए . हल्की फुल्की एक्षेर्सिसे कीजिये . ब्रीदिंग एक्ष्ड्र्सिसे कीजिये .