समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: muje aaj thick white creamy discharge hua muje thoda kya ye normal he??plz suggest ??muje bhot tention hua hee
उत्तर: महिलाओं को होनेवाला वैजाइनल डिस्चार्ज एक शारीरिक प्रक्रिया है और शरीर के काम करने का तरीका भी। सर्विक्स और वैजाइना में स्थित दीवारें एक सफ़ेद पदार्थ बनाकर उन अंगों को स्वस्थ और कीटाणु मुक्त रखती हैं। हालांकि डिस्चार्ज की मात्रा, रंग और स्थिरता हर महिला के लिए अलग है।
वैजाइनल डिस्चार्ज एक आम और नार्मल बात है। जो दर्शाता है कि शरीर के अंदर मौज़ूद ग्लैंड अच्छी तरह काम कर रहे हैं और हार्मोन्स बनने की प्रक्रिया भी साधारण तरीके से चल रही है’।
सवाल: हेलो मेरा 9 मंथ पूरा होने को ही और मुझे 2 दिन से थोड़ा थोड़ा वाइट डिस्चार्ज हो रहा ही और पेट के निचले हिस्से यानि पेड़ू में थोड़ा थोड़ा पेन हो रहा ही तो क्या मेरा बच्चा ानेवाला ही?
उत्तर: आपको वाइट डिस्चार्ज प्रॉपर हो रहा है क्या अगर आपको वाइट डिस्चार्ज ज्यादा हो रहा है तो आप तुरंत हॉस्पिटल जाए क्यों की वो ामुनिक वाटर भी हो सकता है आप जाए आप की डिलीवरी होने वाली हो आपके बेबी के वेट के वजह्से आपको डिस्चार्ज हो रहा है