समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हमने aaj ultrasaund karwaya usme baby ka wait 1741 grm hai kya ye sahi hai ya kam hai
उत्तर: आपके बच्चे का वेट बिल्कुल सही है आप बिल्कुल परेशान ना हो..प्रेगनेंसी में हाइजीनिक ध्यान रखना चाहिए.. आप ताजे फल साग सब्जियां यह सब अपने आहार में शामिल करें
सवाल: मेरा 4 month hai mujhe aaj brown color ka pani aaya hai kya ye sahi hai
उत्तर: हेलो डियर ,,,,,फर्स्ट सेमेस्टर में होने वाली brown discharge से आप की प्रेगनेंसी में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी|
इसलिए आप परेशान ना हो, कभी-कभी भारी सामान उठाने, सेक्स करने की वजह से या फिर इंफेक्शन से भी ब्राउन डिस्चार्ज की समस्या हो जाती है लेकिन फिर भी आप इस संबंध में अपने डॉक्टर से जरूर बात करें व अपने स्पॉटिंग के बारे में डिटेल से जानकारी दें |
अत्यधिक गहरे लाल रंग या बदबूदार डिस्चार्ज होने से प्रेगनेंसी में कॉम्प्लिकेशन आता है हल्की ब्राउन डिस्चार्ज के बाद भी आपको कुछ सावधानी रखना जरूरी है |
1)आप ज्यादा से ज्यादा आराम करें |
2)भारी सामान वअधिक मेहनत वाले काम ना करें |
3)सेक्स से दूर रहें|
4)तरल पदार्थ का पानी का सेवन जारी रखें| ताकि बॉडी हाइड्रेट रहे |
5)किसी भी प्रकार के tension ना ले|
सवाल: आज मेरी सोनोग्राफी है उसमें बेबी का वेट 1.748 है क्या ये बेबी का वेट ठीक है क्या
उत्तर: हेलो डियर
प्रेग्नेंसी के 32 वीक में आप के बेबी का वजन 1 केजी 700 ग्राम तक होना चाहिए और आपका आपकी बेबी काफी वजन 1 केजी 700 ग्राम के ऊपर है आप चिंता ना करें आपका बेबी हैल्दी है आप अपने डायट को ऐसे ही लेते रहे , अपना ख्याल रखे और स्वस्थ रहे डियर .