समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: aaj subha se muje bht weakness feel hori h....kahin kahin body me pain b or kbi bp low ho jata h to kbi vomit jesa feel....aisa q hora h plz tell me...
उत्तर: प्रेगनेंसी के दौरान शरीर में हार्मोन के बदलाव होने की वजह से बहुत सारे बदलाव होते रहते हैं और इस समय आपके शरीर को ज्यादा ऊर्जा की जरूरत होती है यदि शरीर में कम ऊर्जा होती है तो इसकी वजह से आपको विकनेस महसूस होने लगता है इसलिए ज्यादा हो सके तो आप अपने खान-पान पर ध्यान दें और यदि उल्टी हो रही हो तो आप एक साथ बहुत ज्यादा भोजन बिल्कुल ना करें क्योंकि इस समय डाइजेशन में भी गड़बड़ी होने की वजह से आपको उल्टी महसूस हो सकती है इसलिए थोड़ी थोड़ी मात्रा में भोजन करें और ज्यादा देर लंबे समय तक खाली पेट बिल्कुल ना रहे इस समय आप अगर नारियल पानी पीते हैं तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद होगा यह उल्टी की समस्या को कम करने के साथ-साथ आप ही शरीर में काफी ज्यादा ऊर्जा भी देती है इसके साथ साथ आप नींबू पानी पी सकते हैं और ऐसा भोजन करें जो जल्दी से डाइजेस्ट हो सके ज्यादा मसालेदार या फिर तेल वाला भोजन बिल्कुल ना करें बाहर का खाना खाने से बचें और यदि बीपी लो हो रहा है तो उस समय आप हल्का नींबू पानी में नमक डालकर पी सकते हैं और आराम करें जितना हो सके उतना आराम करें
सवाल: mere pet me kl raat se dukhan c hori h bht....so b ni paayi me tik se or kamar me niche ko b kbi kbi dard hora h...aisa q hora h plz tell me...😞
उत्तर: आपका डिलीवरी टाइम आ चुका है तो ऐसे में आपको कोई भी पेन अनदेखा नहीं करना चाहिए हो सकता है आपके लेबर पेन के स्टार्टिंग हो इसलिए आप जाकर एक बार डॉक्टर से दिखा ले उसके बाद अगर आपको डॉक्टर वेट करने को कहे तो आप वेट कर सकती है
सवाल: आज मेरे पीट m नाभि k पास दर्द हो रहा h ऐसा q हो रहा h कुछ प्रॉब्लम to नहीं होगी
उत्तर: प्रेगनेंसी के दौरान पेट का आकार बढ़ जाने की वजह से नाभि के पास दर्द हो सकता है यह धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा आप अजवाइन खा सकते हैं नींबू शरबत पी सकते हैं दही खा सकते हैं इससे आपको आराम मिलेगा