समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: muje bhuk lgti h pr khana khane ka man nhi krta h mai kya kru sirf bahar ki chize khane ka man krta h
उत्तर: हैलो डियर-गर्भावस्था में महिलाओं को अक्सर खाने से अरुचि की समस्या हो जाती है जिसे दूर करने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय कर सकती हैं जैसे आप घर में सलाद बनाकर अपने मुंह का टेस्ट बदल सकते हैं जैसे की सलाद बनाने के लिए हरी मिर्ची धनिया नींबू टमाटर और थोड़ा सा अदरक तथा काला नमक में सलाद बनाने के लिए इनको धो कर काट लें सलाद में नींबू निचोड़ ले और काला नमक छिड़क लें और फिर खाने के साथ सलाद का सेवन करें गर्भावस्था में महिलाओं के लिए यह सलाद बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है खाने में अरुचि रखने वाली औरतों के लिए खट्टे फल बहुत ही उपयोगी हो सकते हैं खट्टे फलों के रस के साथ आधा रस और आधा पानी मिलाकर पीने से भी खाने की अनिच्छा भी खत्म होती है और खाने के प्रति रुचि पैदा होती है
सवाल: मेरा सेकंड बेबी ह मुझे मॉर्निंग सिकनेस एम जी ख़राब रहता ह और रोटी खाने का तो बिल्कुल मन नहीं करता
क्या करना चाहिए?
उत्तर: हेलो डियर
प्रेगनेंसी के दौरान मॉर्निंग सिकनेस होना नॉर्मल है।ये उस
दौरांन आपके बॉडी मे होने वाले हर्मोनल बदलाव के कारण होती है -
मॉर्निंग सिकनेस को दुर करने के उपाय
1)आप सुबह उथने के बाद कुछ देर टहले जिससे आपकी बॉडी
ऐक्टिव हो जायेगी।
2) आप सुबह उठकर सबसे पहले कुछ खाएं उसके बाद ही अपना कोई काम करें।
3) आप बहुत अधिक तली-भुनी चीजों को ना खाये।
4)आपकौ थोड़ी थोड़ी देर बाद कुछ ना कुछ खाते रहना चाहिए।
आप मॉर्निंग सिकनेस को दूर करने के लिए किसी भी दवा का सेवन न करे। आप अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।
सवाल: मेरा उल्टी का mann करता h और कुछ khane का mann नहीं करता khane may से स्मेल भी आती h पर भूख भी लगती h bhut.क्या करूँ?
उत्तर: प्रेगनेंसी के शुरुआती दौर में होता है ऐसा भूख नहीं लगती है हार्मोन बदलने की वजह से लेकिन अब आपको अपने बच्चे के लिए खाना है एक तो नारियल पानी पीना शुरू कीजिए नींबू पानी पीजिए बहुत मदद करता है नींबू पानी उल्टी रोकने में इसके अलावा को पानी पिया कीजिए और थोड़ी थोड़ी देर में थोड़ी थोड़ी क्वांटिटी में कुछ ना कुछ खाइए एकदम से बहुत सारा खाना मत खाइए नहीं तो आपको उल्टी हो जाएगी हल्के हल्के खाना शुरू करेंगी तो फिर हलके के भूख लगने लगी