समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: सिंगल लूप ऑफ कॉर्ड अराउंड नेक सीन का क्या मतलब ह
उत्तर: हेलो
इसका मतलब बच्चे के गले में नाल या कार्ड फंसा हुआ है
बच्चे के गले में नाल आ जाने से जब बच्चा मूवमेंट करता है तो अपने आप नाल निकल जाता है । लेकिन आखिरी तिमाही पर बच्चे का डेवलपमेंट पूरा हो जाता है और पेट में उसके लिए जगह कम पड़ने लगती है जिसके कारण उसे मूवमेंट करते नहीं बनता और गले से नाल नहीं निकल पाती । गले में नाल लिपटे रहने से नॉर्मल डिलीवरी में खतरा रहता है इसलिए नार्मल डिलीवरी नहीं हो पाते ऑपरेशन ही कराना पड़ता है
सवाल: Lack ऑफ फीटल मूवमेंट
सिंगल लूप ऑफ कॉर्ड अराउंड the नेक . Mere रिपोर्ट m आया h इसका क्या मतलब
उत्तर: बेबी की हलचल बहुत कम है और बेबी के गले में नाल है यह आपके रिपोर्ट में आया है इसलिए आप टेंशन मत लीजिए आप ज्यादा से ज्यादा पानी पीजिए ठंडा फ्रूट जूस पीकर बाई तरफ करवट लेकर सो जाइए इससे भी ज्यादा हलचल करेगा और बेबी के गले में जो नाल है वह अपने आप निकल जाएगी
सवाल: सिंगल लूप कॉर्ड इज सीन लॉसले अराउंड the नेक ऑफ फ़ीटस इसका मतलब क्या h प्लीज रिप्लाई
उत्तर: हेलो डियर इसका मतलब है बेबी क्या गले मैं 1 बार कॉर्ड लिपट gaye है. जो के टाइट नहीं है लूस है. आप परेशान नहीं हो . आप बेबी क्या मोमेंट्स का ध्यान रखिए . हो सकता है नेक्स्ट स्कैन मैं नाल नीकल जाए .
मुझे नॉर्मल डिलीवरी चाहिए Uske लिए क्या करना चाहिए
Mam सिंगल कॉर्ड में नॉर्मल डिलीवरी k 100% चांस h