समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mam baby kis month se pet mai movement krta h
उत्तर: Hello dear
गर्भावस्था के शुरूवात के महीनों मे शिशु की हलचल का गर्भवती को अहसास नहीं हो पाता। ज़्यादातर महिला को गर्भावस्था के 20वें सप्ताह के आसपास शिशु का हिलना-डुलना महसूस होता है। इसके अलावा, 24वें सप्ताह के बाद लगातार बच्चे पेट मे लात मारता है. ये गर्भवती महिला महसूस कर सकती है । इससे पहले शिशु काफी छोटा होता है, इसलिए उसकी हालकिसी हालचल को पहचान पाना मुश्किल होता है। ऐसे में इस बेबी के हालचल को गर्भवती महिला कभी-कभी गैस की समस्या समझ बैठती हैं। कई बार आपको पेट में स्पंदन-सा महसूस हो सकता है, जो शिशु की हलचल हो सकती है। ज़्यादातर शिशु की लात का अहसास दूसरी और तीसरी तिमाही में होता है।
सवाल: मेरा 4th मंथ h और मेरा पेट बिलकुल नहीं दिख ra कब दिखेगा पेट किस मंथ से दिखता h
उत्तर: 4th bad दिखेगा ... बेबी ग्रोथ फ़ास्ट हो जाएगी अभी . अब तक बेबी छोटा था इज लिए per नहीं nikala. फिर भी 5th मंथ में पेट नहीं dikhe तोह ap Dr को दिखाओ
सवाल: konse month se pet dikhta h pregnancy me
उत्तर: हेलो डियर 6 मंथ के बाद ही पेट दिखना स्टार्ट होता है किसी किसी मैं 5 मंथ के बाद ही स्टार्ट होता ह
थैंक्स डियर