समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हेलो mam
मेरा लिवर फैटी h ये kese ठीक होगा
उत्तर: हेलो
फैटी लीवर के लिए यह घरेलू उपचार बहुत फायदेमंद होता है आप इसे जरूर आजमाएं एक कागज़ी नींबू लेकर उसके दो टुकड़े कर लें। फिर बीज निकालकर आधे नींबू के बिना काटे चार भाग कर लें। ध्यान रहे की टुकड़े अलग न हों। इसके बाद नींबू के एक भाग में काली मिर्च का चूर्ण, दूसरे में काला नमक, तीसरे में सोंठ का चूर्ण और चौथे में मिश्री का चूर्ण भर कर रख दें। रात भर यह प्लेट में रखे रहे। सुबह भोजन के एक घंटे पहले नींबू की फांक को धीमी आंच पर या फिर तवे पर रख कर गर्म करें और चूस लें।
इस उपाय को आप 10 से 15 दिन जरूर करें और यह सावधानी बरतें
दो सप्ताह तक चीनी और मीठा इस्तेमाल न करें
दूध मीठा पीते हो तो चीनी की जगह दूध में मुनक्का दाल कर मीठा कर लें
रोटी भी कम खाएं
सब्जियों और फल से गुजारा करें
सब्जी में मसाला न डालें
टमाटर, पालक, गाजर, बथुआ, करेला, लौकी, पपीता, आंवला, जामुन, सेब, आलूबुखारा, लीची खाएं
छांछ का अधिक से अधिक प्रयोग करें
तली भुनी चीज़ें बंद कर दें
सवाल: फैटी लिवर एम प्रेगनेंसी एम कोई प्रॉब्लम to नहीं होगी
उत्तर: हेलो डियर अगर फैटी लीवर की प्रॉब्लम है तो सबसे पहले आप एक्सरसाइज करना शुरू करिए बिल्कुल तला भुना मिर्च मसालेदार चीजें खाना बंद कीजिए अपना एक हेल्दी रूटीन मेंटेन कीजिए ताकि आगे चलकर जब आप प्रेग्नेंट हो तो आपको कोई भी प्रॉब्लम ना हो , गरम पानी पीना शुरू करिए पूरे दिन हल्का गुनगुना पानी पीजिए काफी फायदेमंद रहेगा फैटी लीवर ठीक करने में इसके अलावा पूरे दिन थोड़ी-थोड़ी क्वांटिटी में कुछ ना कुछ हेल्दी खाइए फल खूब खाइए सब्जियां खाई है आज सलाद खाई है इस तरीके की चीजें खाई है जिनसे आपको सारे पोषण भी मिलते रहे और बहुत ज्यादा तेल भी वाली चीजें भी नहीं है यह सब तो फैटी लीवर जरूर ठीक हो जाएगा
सवाल: Hello mam mughw fatty liver hai to kya main pregnent ho paungi.
उत्तर: hello
फैटी लिवर होने से प्रेग्नेंट होने में प्रॉब्लम आती है और अगर प्रेगनेंसी हो जाती है तो उससे बच्चे को भी कॉम्प्लिकेशन होते हैं प्लानिंग करने से पहले डॉक्टर से पूरी जानकारी लें