समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मैं प्रेग्नेंट हूँ मुझे उल्टी नहीं होता h to चिंता की कोई नहीं n bat h
उत्तर: अगर आपको शुरुआती प्रेगनेंसी may वॉमिट ना हो to भी कोई बात नहीं है. यह भी नॉर्मल है. कोई ज़रूरी नहीं है डियर जो सबको होता है आपको भी हो. har प्रेगनेंसी अलग आलग होती है. आपke लिए यह अच्छा ही aap aise may अच्छी डाइट लीजिए. खाना सही मात्रा may khaye ताकि बेबी को सही पोषण मिले. मुझे भी 3 मंथ तक कोई वॉमिट नहीं हुआ था मेरा सब नॉर्मल था डियर.
सवाल: हेलो डॉक्टर मेरा wt 60 kg था अभी 55 हो गया h कोई चिंता की bat to नहीं h n
उत्तर: आपका वजन प्रेग्नेंसी के समय में अगर 60 किलो था और अभी 55 हो गया है तो ऐसे में अगर बच्चे का ग्रोथ सही तरीके से हो रहा है तो दिक्कत वाली कोई बात नहीं है हालांकि प्रेगनेंसी के दौरान सातवें महीने से बच्चे का वजन बहुत तेजी से बढ़ना शुरू होता है तो आपका वजन भी बढ़ता है लेकिन अगर आप का वजन 5 किलो कम हो गया है तो एक बार आपको अपना चेकअप करा लेना चाहिए
सवाल: हेलो मैम में 5वीक की प्रेजिडेंट हो और मेरे कोई वोमिटिंग चक्कर नहीं आते ही प्लीज बताइए कोई परेशान की बात to नहीं
उत्तर: ही डियर आपको घबराने की बिलकुल भी ज़रूरत नहीं सबकी प्रेगनेंसी के डिफरेंट सिम्पटम्स होते ही